Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sita Navami 2025: कब मनाई जाएगी सीता नवमी, यहां जानें मुहूर्त से लेकर पूजा विधि तक सबकुछ

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 11:26 AM (IST)

    पंचांग के अनुसार राम नवमी के एक माह बाद यानी वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर सीता नवमी (Sita Navami 2025) मनाई जाती है जिसे जानकी नवमी भी कहा जाता है। धार्मिक मान्याओं के अनुसार यह वह तिथि है जब माता सीता धरती पर अवतरित हुई थीं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस साल सीता नवमी कब मनाई जाएगी।

    Hero Image
    Sita Navami 2025 सीता नवमी की पूजा विधि।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माता सीता, रामायण का एक मुख्य पात्र रही हैं, जिन्हें जानकी, मैथिली, सिया आदि कई नामों से जाना जाता है। माना जाता है कि माता सीता अपने भक्तों की हर मनोकामना की पूर्ति करती हैं। सीता नवमी, जानकी जी के साथ-साथ भगवान राम की कृपा प्राप्ति के लिए भी एक उत्तम तिथि मानी गई है। ऐसे में चलिए जानते हैं सीता नवमी का मुहूर्त और पूजा विधि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीता नवमी शुभ मुहूर्त

    वैशाख शुक्ल नवमी तिथि की शुरुआत 05 मई 2024 को सुबह 07 बजकर 35 मिनट पर हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 06 मई को सुबह 08 बजकर 38 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए सीता नवमी का पर्व सोमवार 05 मई को मनाया जाएगा। इस दौरान सीता माता की पूजा के लिए यह समय उत्तम रहने वाला है -

    नवमी मध्याह्न मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 14 मिनट से दोपहर 01 बजकर 52 मिनट तक

    माता सीता पूजा विधि ( Sita Navami Puja Vidhi)

    सीता नवमी के दिन सुबह दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ-सुथरे वस्त्र पहन लें। इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई कर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और भगवान श्रीराम व माता सीता की प्रतिमा या फोटो स्थापित करें। इसके बाद पूजा आरंभ करते हुए माता सीता को फूल माला, अक्षत और शृंगार का समान अर्पित करें। भगवान राम व माता सीता को फल व मिठाई का भोग लगाएं और दीपक घी का दीपक जलाएं। अंत में माता सीता के मंत्रों का जप करें और भगवान राम व सीता जी की आरती करें।

    यह भी पढ़ें - Lucky Mulank In 2025: इस मूलांक के जातकों पर पूरे साल बरसेगी हनुमान जी की कृपा, पैसों की तंगी होगी दूर

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    माता सीता के मंत्र

    1. "ॐ सीतायै नमः"

    2. "श्री जानकी रामाभ्यां नमः"

    3. मूल मंत्र - श्री सीतायै नमः।

    4. बीज मंत्र - "ॐ श्री सीता रामाय नमः"

    5. गायत्री मंत्र - "ॐ जनकाय विद्महे राम प्रियाय धीमहि। तन्नो सीता प्रचोदयात्॥"

    यह भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2025 Date: कब है अक्षय तृतीया? एक क्लिक में पढ़ें पर्व को मनाने की खास वजह

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।