Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Signs Of God: पूजा के दौरान आंखों में आंसू आना और सपने में ईश्वर के दर्शन का जानें मतलब

    By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi Dwivedi
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 11:19 AM (IST)

    कुछ लोग भक्ति को अपने जीवन जीने का आधार मान लेते हैं और अपना पूरा जीवन भगवान की भक्ति में लगा देते हैं। हालांकि भक्ति का मार्ग कठिन जरूर है लेकिन इसका अहसास दुनिया की हर चीजों से खूबसूरत है लेकिन कई बार हमारे मन में ये ख्याल आता है कि क्या भगवान तक हमारी प्रार्थना पहुंच रही है या नहीं? तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें -

    Hero Image
    Signs Of God: पूजा-पाठ के दौरान मिले ऐसे संकेत

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Signs Of God: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का बेहद महत्व है। ऐसा कहा जाता कि ईश्वर की भक्ति से जुड़ा रहना कष्टों को दूर करने का एक मात्र उपाय है। वहीं कुछ लोग भक्ति को अपने जीवन जीने का आधार मान लेते हैं और अपना पूरा जीवन भगवान की भक्ति में लगा देते हैं। हालांकि भक्ति का मार्ग कठिन जरूर है, लेकिन इसका अहसास दुनिया की हर चीजों से ज्यादा खूबसूरत है, लेकिन कई बार हमारे मन में ये ख्याल आता है कि क्या भगवान तक हमारी प्रार्थना पहुंच रही है ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या वे हमारे भक्ति मार्ग पर चलने से प्रसन्न हैं? ऐसे में आज हम आपकी दुविधा को दूर करते हैं हुए इसका जवाब देंगे कि किन संकतों से पता चलता है कि हम भगवान के बेहद करीब हैं? तो आइए जानते हैं -

    आंखों से आंसू का निकलना

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों को पूजा करते समय आंसू आते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपकी पूजा का पूर्ण फल आपको जल्द प्राप्त होने वाला है। साथ ही आपके जीवन से वो कष्ट भी समाप्त होने वाले हैं, जिनसे आप लंबे समय से परेशान थे। साथ ही यह भगवान के प्रसन्न होने का भी प्रतीक है।

    सपने में देवी-देवताओं का दर्शन होना

    अगर आपको सपने में बार-बार देवी-देवताओं के दर्शन होते हैं, तो इसका साफ अर्थ है कि ईश्वर की कृपा आपके ऊपर है। यह एक शुभ संकेत है, जिन्हें ऐसे सपने आते हैं उन्हें भगवान का धन्यवाद करने के लिए मंदिर अवश्य जाना चाहिए।

    हर परिस्थिति में खुश और शांत रहना

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो लोग हर परिस्थिति में खुश और शांत रहते हैं, इसका मतलब है कि उनपर भगवान की कृपा है। ऐसे लोग जीवन की हर मुश्किलों को खत्म करने में हमेशा कामयाब रहते हैं, इनका यही स्वाभाव इनकी ताकत होता है।

    यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024: आज मकर संक्रांति पर करें ये ज्योतिष उपाय, धन-वैभव से भरा रहेगा आपका संसार

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'