Gandak River: बड़ा रोचक है गण्डक नदी का इतिहास, जाने क्यों इस नदी में पत्थर बनकर रह रहे हैं भगवान विष्णु

गण्डक नदी को पुराणों में बहुत ही पवित्र नदी बताया गया है। यह नदी हिमालय से निकलकर नेपाल के रास्ते कुशीनगर होकर पटना के पास गंगा में मिलती है। यह गंगा की सप्तधारा में से एक है। गंडक नदी हिमालय पर्वत श्रृंखला के धौलगिरि पर्वत के मुक्तिधाम से निकलती है।