Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shukrawar Upay: धन-धान्य से भरा रहेगा घर, शुक्रवार के दिन करें ये खास उपाय

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 12:59 PM (IST)

    शुक्रवार (Shukrawar Upay) का दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है जिसके चलते लोग इस शुभ दिन पर तरह-तरह के उपाय करते हैं ताकि जीवन में कभी आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। ऐसे में आप आर्थिक तंगी से निपटारा चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन यहां दिए गए खास उपायों को जरूर आजमाएं तो आइए इनके बारे में जानते हैं -

    Hero Image
    Shukrawar Upay: शुक्रवार के दिन करें ये उपाय

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shukrawar Upay: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन से संबंधित किसी भी कामना के लिए मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। यही वजह है कि लोग इस पवित्र दिन पर तरह-तरह के उपाय करते हैं, जिससे जीवन में कभी आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। ऐसे में आप आर्थिक तंगी से निपटारा चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन यहां दिए गए खास उपायों को जरूर आजमाएं, तो आइए उनके बारे में जानते हैं -

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार के दिन करें ये उपाय

    धन-धान्य के लिए

    अगर आप धन-धान्य की समस्या से परेशान हैं, तो आपको शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण स्तोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए। इसके बाद मखाने की खीर का भोग मां लक्ष्मी को लगाकर उनकी विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से इसके शुभ परिणाम तुरंत देखने को मिल जाते हैं।

    सुख-समृद्धि के लिए

    ज्योतिष शास्त्र (Shukrawar Tips) के अनुसार, देवी लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन कौड़ी, कमल का फूल, मखाने, बताशे, खीर, गुलाब और इत्र चढ़ाना शुभ माना जाता, क्योंकि ये चीजें धन की देवी को अति प्रिय हैं। ऐसा कहा जाता है इसे अर्पित करने से वे प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

    आर्थिक तंगी के लिए

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आप आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैं, तो आपको शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के साथ श्री यंत्र की विधि अनुसार पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही कमल का फूल अर्पित करके 'श्री सूक्त' का पाठ करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी धीरे-धीरे समाप्त होने लगती है।

    यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: कर्ज होगा समाप्त, बेवजह के मुकदमों से मिलेगी मुक्ति, करें हनुमान जयंती पर ये आसान उपाय

    डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।