Shukra Margi 2025: शुक्र की बदली चाल, इन राशियों की बल्ले-बल्ले, अब हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी!
शुक्र ग्रह की चाल बदलने (Shukra Margi 2025) से मकर कुंभ और मीन राशि के जातकों के जीवन में चमत्कारी बदलाव देखने को मिल सकता है। इन राशियों को प्रेम धन और अन्य क्षेत्र में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें कि ग्रहों की चाल का प्रभाव व्यक्ति की कुंडली और अन्य कारकों पर निर्भर करता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, धन और अन्य भौतिक सुखों का स्वामी माना जाता है। शुक्र ग्रह जब मार्गी होते हैं, तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। इस साल शुक्र ग्रह की चाल (Shukra Margi 2025) में बदलाव होने जा रहा है, जिससे मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है, तो आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
.jpg)
मकर राशि (Capricorn)
शुक्र के मार्गी होने से मकर राशि के जातकों के जीवन में बढ़ेगा। रिश्तों में मिठास आएगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और धन लाभ के योग भी बनेंगे। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और नए अवसर प्राप्त होंगे। वहीं, इनके पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी।
कुंभ राशि (Aquarius)
शुक्र के मार्गी होने से कुंभ राशि के जातकों के जीवन में रचनात्मकता और कलात्मकता बढ़ेगी। इन्हें प्यार में सफलता मिलेगी। साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे। इसके अलावा सामाजिक जीवन में लोकप्रियता बढ़ेगी और मान-सम्मान प्राप्त होगा।
मीन राशि (Pisces)
शुक्र के मार्गी होने से मीन राशि के जातकों के जीवन में आध्यात्मिकता और ज्ञान में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधों में गहराई आएगी और रिश्तों में मजबूती आएगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और निवेश से लाभ होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मानसिक शांति मिलेगी।
शुक्र की बदली चाल का अन्य राशियों पर असर
शुक्र के मार्गी होने का प्रभाव अन्य राशियों पर भी पड़ेगा, लेकिन यह प्रभाव मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों की तुलना में कम होगा। अन्य राशियों के जातकों को भी प्रेम, धन और संबंधों के क्षेत्र में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ग्रहों की चाल का प्रभाव व्यक्ति की कुंडली और अन्य कारकों पर निर्भर करता है। इसलिए, किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें: Vat Savitri Vrat 2025: सुहागन महिलाएं वट सावित्री व्रत में न करें ये गलतियां, मिल सकते हैं बुरे परिणाम!
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।