Shubh Muhurat May 2021: मई 2021 में विवाह और अन्य शुभ कार्यों के लिए हैं ये मुहूर्त
Shubh Muhurat May 2021 नववर्ष 2021 में शुभ कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं। नए वर्ष के मई महीने की बात करें तो इस माह में सबसे ज्यादा शादियों के मुहूर्त हैं। इसके अलावा अन्य शुभ कार्यों के लिए भी कुछ मुहूर्त हैं मई 2021 में।

Shubh Muhurat May 2021: नववर्ष 2021 में शुभ कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं। नए वर्ष के मई महीने की बात करें तो इस माह में सबसे ज्यादा शादियों के मुहूर्त हैं। इसके अलावा अन्य शुभ कार्यों के लिए भी कुछ मुहूर्त हैं मई 2021 में। चाहें नया बिजनेस शुरू करने की बात हो या फिर विवाह, मई 2021 में कई शुभ तिथियां आ रही हैं। आइए जानते हैं इन तिथियों को। जागरण अध्यात्म के इस लेख में हम आपको मई 2021 की शुभ तिथियों की जानकारी दे रहे हैं।
मई 2021 के शुभ मुहूर्त:
मई महीने अगर आपको जमीन या प्रॉपर्टी संबंधित समझौते करने हैं तो इनके लिए शुभ मुहूर्त 6 मई, 8 मई, 10 मई, 12 मई, 16 मई, 18 मई, 20 मई, 21 मई और 30 मई होंगे।
विवाह मुहूर्तों की बात करें तो मई महीने में सबसे अधिक शादियों की तारीखें हैं। इसमें विवाह के लिए 16 शुभ दिन हैं। मई में विवाह के लिए 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 तरीख है।
मुंडन मुहूर्त की बात करें तो मई महीने में ये हैं-
5 मई बुधवार, वैशाख कृष्ण 9, शतभिषा नक्षत्र, कुंभस्थ चंद्र, दोपहर 1 के बाद
9 मई रविवार, वैशाख कृष्ण 13, रेवती-अभिजित, केवल ब्राह्मण बालक के लिए
14 मई शुक्रवार, वैशाख शुक्ल 3, अक्षय तृतीया, मृगशिरा, वृषभस्थ चंद्र
22 मई शनिवार, वैशाख शुक्ल 10, हस्त, केवल वैश्य बालक के लिए
23 मई रविवार, वैशाख शुक्ल 11-12, हस्त-चित्रा, कन्यास्थ चंद्र
24 मई सोमवार, वैशाख शुक्ल 13, स्वाति, तुलास्थ चंद्र
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।