Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shrifal Upay: श्रीफल के इन उपायों से होगा आपका कल्याण, मिलेगा मनचाहा वरदान

    By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi Dwivedi
    Updated: Sat, 10 Feb 2024 03:39 PM (IST)

    श्रीफल (Shrifal Upay) के बिना किसी भी देवी-देवताओं की पूजा अधूरी मानी जाती है। ज्योतिष शास्त्र में नारियल से जुड़े कई सारे उपाय बताए गए हैं जिनका सकारात्मक असर तुरंत देखने को मिलता है। साथ ही जीवन की कई बड़ी मुश्किलों से निजात मिलता है। तो आइए श्रीफल के कुछ अचूक उपायों के बारे में जानते हैं जो इस प्रकार हैं -

    Hero Image
    Shrifal Upay: 'श्रीफल' के ज्योतिष उपाय -

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shrifal Upay: हिंदू धर्म में नारियल को बहुत ही शुभ माना जाता है। 'श्रीफल' के बिना किसी भी देवी-देवताओं की पूजा अधूरी मानी जाती है। ज्योतिष शास्त्र में नारियल से जुड़े कई सारे उपाय बताए गए हैं, जिनका सकारात्मक असर तुरंत देखने को मिलता है। साथ ही जीवन की कई बड़ी मुश्किलों से निजात मिलता है। तो आइए जानते हैं -

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'श्रीफल' के ज्योतिष उपाय

    शनि दोष से मिलेगा छुटकारा

    जो जातक शनि दोष, ढैय्या या फिर साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करना चाहते हैं, उन्हें शनिवार के दिन किसी भी पवित्र नदी में एक नारियल लेकर भाव के साथ 'ॐ रामदूताय नम:' जाप करते हुए प्रवाहित करना चाहिए। ऐसा करने से शनिदेव का नकारात्मक प्रभाव समाप्त होता है।

    नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर

    अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो गया है, तो आपको शनिवार के दिन लाल कपड़े में एक नारियल बांधकर भगवान गणेश को अर्पित करना चाहिए। इसके बाद इस नारियल को मुख्य द्वार पर टांग दें। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।

    कठिन परिश्रम का मिलेगा फल

    कठिन परिश्रम के बाद भी अगर आपको उसका फल नहीं मिल रहा है, तो आपको किसी भी गुरुवार के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा विधि अनुसार करनी चाहिए। साथ ही एक पीले कपड़े में नारियल लपेट कर उन्हें अर्पित करना चाहिए। इस उपाय को करने से आपको आपकी मेहनत का फल जल्द ही प्राप्त होगा।

    यह भी पढ़ें: Magh Gupt Navratri 2024: बेहद कल्याणकारी है 10 महाविद्याओं की पूजा, जानें इनके नाम का महत्व

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'