Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shardiya Navratri 2024 Day 7: रात्रि का ये शुभ मुहूर्त है बेहद खास, जानें कैसे करें मां कालरात्रि की पूजा

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 10:20 AM (IST)

    मां दुर्गा के भक्तों के लिए शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2024) का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्र का शुभारंभ 03 अक्टूबर से हुआ है। इस अवधि के दौरान मां दुर्गा के 09 रूपों की पूजा-अर्चना करने का विधान है। मान्यता है कि इससे साधक को जीवन में सभी तरह के भय से छुटकारा मिलता है। साथ ही घर में खुशियों का आगमन होता है।

    Hero Image
    Maa Kalratri: कैसे करें मां कालरात्रि की पूजा

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र के सातवें (Navratri 7th Day) दिन मां कालरात्रि की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। देवी को महायोगिनी और शुभंकरी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मत है कि इस दिन व्रत करने से मां कालरात्रि अपने भक्तों की सभी बुरी शक्तियों और काल से रक्षा करती हैं। मां कालरात्रि की पूजा मध्य रात्रि में होती है। ऐसे में आइए जानते हैं मध्य रात्रि का मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां कालरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त

    पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का प्रारंभ 09 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से होगा। वहीं, इसका समापन 10 अक्टूबर को दोपहर में 12 बजकर 31 मिनट पर होगा। आज पूजा करने का शुभ मुहूर्त इस प्रकार है-

    मध्य रात्रि में 11 बजकर 44 मिनट (Today Shubh Muhurat) से लेकर रात को 12 बजकर 33 मिनट तक है।

    यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024 Day 7: मां कालरात्रि की पूजा में करें इस कथा का पाठ, कष्ट होंगे दूर

    मां कालरात्रि की पूजा विधि

    दिनभर उपवास रखें और रात्रि में चौकी पर मां कालरात्रि की प्रतिमा को विराजमान करें। अब मां को फूल चढ़ाएं। दीपक जलाकर आरती कर मंत्र का जप करें। साथ ही मां कालरात्रि की चालीसा का पाठ करें। गुड़ से बनी चीजों को भोग लगाएं। मां से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। इसके बाद लोगों में प्रसाद का वितरण करें।

    पूजा से मिलते हैं ये लाभ

    सनातन शास्त्रों में मां कालरात्रि (NavratriDay 7 Goddess) की महिमा का विशेष वर्णन देखने को मिलता है। तंत्र विद्या के साधक मां कालरात्रि की पूजा मध्य रात्रि में करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि उपासना करने से जीवन का हर अंधकार क्षण भर में दूर हो जाता है। साथ ही दुश्मनों और बुरी आत्माओं से छुटकारा मिलता है।

    करें ये उपाय

    अगर आप सुख और समृद्धि में वृद्धि चाहते हैं, तो मां कालरात्रि (Maa Kalratri Upay) की पूजा के दौरान देवी के 32 नाम का जप करें। मान्यता है कि इससे देवी प्रसन्न होती हैं और शुभ फल की प्राप्ति होती है।

    यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri Day 7: इस सरल विधि से करें मां काली की पूजा, जानें मां का प्रिय भोग, पुष्प, मंत्र एवं मुहूर्त

    अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।