Navratri 2022: शारदीय नवरात्र ने नौ दिनों में से किसी भी दिन घर लाएं ये चीजें, मां दुर्गा की कृपा से होगी कामना पूरी
Navratri 2022 नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए विधिवत पूजा करने के साथ विभिन्न उपाय किए जाते हैं। इसके अलावा नवरात्र के दिनों में कुछ खास चीजों को घर लाना शुभ होता है। जानिए नवरात्र के दौरान किन चीजों को लाएं घर।

नई दिल्ली, Navratri 2022: हिंदू धर्म में नवरात्र का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। शारदीय नवरात्र के दौरान देश के कोने-कोने में मां दुर्गा के भव्य पंडाल लगाए जाते हैं। वहीं घरों में मां दुर्गा की पूजा करने के साथ कलश स्थापना की जाती है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा करने के साथ भक्त व्रत भी रखते हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए विभिन्न तरह के उपाय अपनाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्र के दिनों में कुछ उपाय करके मां दुर्गा को प्रसन्न किया जाता है। ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें नवरात्र के दिनों में घर लाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मां के आशीर्वाद से घर में खुशहाली बनी रहती हैं। आइए जानते हैं कि नवरात्र के दिनों में कौन सी चीजें लाना होगा शुभ।
नवरात्र के दौरान घर लाएं ये चीजें
आरोग्य रहने के लिए
आरोग्य रहना चाहते हैं, तो नवरात्र के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन में किसी भी दिन गाय का घी खरीदकर लाएं। इससे लाभ मिलेगा।
घर की हो चाहत
अगर आप चाहते हैं कि आपका भी अपना एक प्यारा सा घर हो, तो नवरात्र के दिन मिट्टी से बना हुआ एक छोटा सा घर लाकर पूजा स्थल में रख दें।
आर्थिक तंगी के लिए
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो चांदी से बनी कोई भी छोटी सी चीज मां दुर्गा को अर्पित कर दें। इससे मां दुर्गा की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी और धन धान्य की बढ़ोत्तरी होगी।
नौकरी में प्रमोशन
नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं, तो नवरात्र में रोजाना मां दुर्गा की पूजा करें। इसके साथ ही 3 नारियल लेकर पहले से घर में रख लें और नवरात्र की नवमी तिथि के दिन मां के मंदिर जाकर चढ़ा दें।
सौभाग्य के लिए
सौभाग्य में बढ़ोतरी पाना चाहती हैं, तो सुहागिन महिलाएं सुहाग की निशानी जैसे काजल, कुमकुम, मंगलसूत्र, चूड़ियां, कंघी, बिछिया, शीशा जैसी खरीद कर लाएं और नवमी के दिन मां दुर्गा को अर्पित करें।
नवरात्र में मौके पर करें छतरपुर के दर्शन
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।