Shanivar Upay: शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए करें बेहद आसान उपाय
Shaniwar Upay शास्त्रों के अनुसार शनि देव का प्रकोप व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएं पैदा क्र सकता है। ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकता है।

नई दिल्ली, Shanivar Upay: शास्त्रों में शनि देव को न्याय देवता के रूप में भी जाना जाता है। वह इसलिए क्योंकि वह अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं। ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने से भक्तों पर उनकी कृपा निरंतर बनी रहती है और जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होती है। लेकिन यह भी माना जाता है कि शनि देव (Shani Dev Upay) का क्रोध व्यक्ति को कंगाली की कगार पर ला सकता है और उसके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए है जिनमें से काले उरद का इस्तेमाल सबसे उपयोगी है। आइए जानते हैं काले उरद से किस तरह किया जा सकता है शनि देव को प्रसन्न।
शनिवार के दिन करें ये महत्वपूर्ण उपाय (Shanivar Upay for Wealth and Health)
-
शनिवार के दिन शनि देव को काला उरद अर्पित करें। ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं और उसकी कुंडली में अगर शनि दोष है तो यह समाप्त हो जाता है। इसके साथ प्रत्येक शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को जल अवश्य चढ़ाएं। इस उपाय का पालन करने से आर्थिक रूप से लाभ होता है और कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
यदि आपके साथ लम्बे समय से बुरा ही घटित होता जा रहा है तो यह उपाय आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति को शनिवार के दिन काले उरद के दो दाने ले लें और ऊपर दही व सिंदूर लगा लें। इसके बाद इसे पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। 21 दिन ऐसा करने से व्यक्ति के दुःख-दर्द कम हो जाएंगे। इस उपाय से आर्थिक तंगी भी दूर हो जाएगी। घर लौटते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप पीछे मुड़कर ना देखें।
शनिवार के दिन काली चीजों का दान अवश्य करें। किसी जरूरतमंद को काली उरद दाल, काला वस्त्र, काला टिल या काले चने का दान जरूर करें। ऐसा करने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है।
डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।