Pithori Amavasya 2022: पिथौरी अमावस्या पर करें ये खास टोटके, चमक जाएगी आपकी किस्मत
Pithori Amavasya 2022 हिंदू धर्म में शनि अमावस्या का काफी अधिक महत्व है।शनिवार को पड़ने के कारण इसे शनिश्चरी अमावस्या के नाम से भी जानते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या तिथि के दिन ये उपाय करना होगा शुभ।

नई दिल्ली, Pithori Amavasya 2022: भाद्रपद पद की अमावस्या तिथि को काफी शुभ माना जाता है। शनिवार को पड़ने के कारण इसे शनिश्चरी अमावस्या भी कहते हैं। यह साल की आखिरी शनिश्चरी अमावस्या है। भाद्रपद में पड़ने वाली अमावस्या को पिथौरी अमावस्या, , कुशग्रहणी, कुशोत्पाटिनी अमावस्या के नाम भी जानते हैं। इस दिन स्नान-दान करने का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन भगवान शनि के साथ शिव जी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अमावस्या के दिन कुछ खास उपाय करने से मनचाही इच्छा पूर्ण हो सकती है। इसके साथ ग्रहों के दोष से भी छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि पिथौरी अमावस्या पर कौन से उपाय करना होगा शुभ।
पिथौरी अमावस्या पर करें ये उपाय
करें हनुमान जी की पूजा
पिथौरी अमावस्या के दिन भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करें। इस दिन हनुमान जी को चमेली के तेल में लाल रंग का कुमकुम मिलाकर लेप लगाएं। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से नवग्रह शांत होंगे।
करें भोले बाबा का अभिषेक
पिथौरी अमावस्या के दिन भगवान शिव का अभिषेक करना लाभकारी होगा। इस दिन शिवजी का तिल के तेल से रुद्राभिषेक करें।
करें काली गाय की पूजा
शनि अमावस्या के दिन काली गाय की पूजा करना लाभकारी होगा। इस बात का ध्यान रखें कि गाय में किसी कोई दूसरा निशान न हो। आठ बूंदी के लड्डू लेकर गाय को खिलाएं और सात परिक्रमा कर लें।
भाग्य जगाने के लिए
शनि अमावस्या के दिन शनिदेव संबंधी उपाय करना लाभकारी होगा। इसलिए इस दिन 1 नारियल, 400-400 ग्राम काले और सफेद तिल, नौ कीलें, आठ मुट्ठी जौ, आठ मुट्ठी काले चने और आठ मुट्ठी कोयला लेकर एक काले कपड़े में बांध लें। इसके बाद अमावस्या की तिथि को शाम के समय किसी नदी या बहते हुए पानी के पास जाए और अपने ऊपर से सात बार सिर से पैर तक उतार लें और नदी में प्रवाहित कर दें। अगर आपके आसपास नदी नहीं है तो शनि मंदिर में इसे रख सकते हैं।
जलाएं सरसों के तेल की दीपक
शनि दोष को कम करने के लिए एक मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल लें और उसमें एक सिक्का और काले तिल डाल दें। इसके बाद इसमें अपनी मुख की छाया दिखाकर जला दें। ऐसा करने से लाभ मिलेगा।
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।