Shani Sade Sati 2023: इन तीन राशियों को रहना होगा सावधान, कुंडली में चल रही है शनि की साढ़ेसाती
Shani Sade Sati 2023 ज्योतिष में बताया गया है कि शनि का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग तरह से पड़ता है। लेकिन जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव पड़ता है उन्हें जीवन में सावधान रहने की आवश्यकता है। किन राशियों को करना होगा शनि की साढ़ेसाती का सामना।

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क | Shani Sade Sati 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्यायाधीश की उपाधि दी गई है, ऐसा इसलिए क्योंकि शनि देव जातक को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। वहीं शनि ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करने के लिए ढाई वर्ष का समय लेते हैं। यह सभी ग्रहों में सबसे लंबा गोचर अवधि है। वहीं शनि गोचर और उनकी चाल बदलने के कारण साधक को शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का सामना करना पड़ता है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही कष्टदायी बताया गया है। शनि की साढ़ेसाती के कारण व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं, वर्तमान में किन राशियों की कुंडली में चल रही है शनि की साढ़ेसाती?
शनि की साढ़ेसाती कब शुरू होती है?
ज्योतिष विद्वान बताते हैं कि जब शनि कुंडली के पहले, दुसरे या बारहवें भाव में होते हैं, तब शनि की साढ़ेसाती उत्पन्न होती है। इसके साथ जब जन्म के समय शनि चंद्रमा के ऊपर से होते हुए गुजरता है तो उसे भी शनि की साढ़ेसाती कहा जाता है। बता दें कि साढ़ेसाती तीन चरणों में बंटा हुआ है, जो ढाई-ढाई साल पर बदलता है।
इन राशियों की कुंडली में चल रही है शनि की साढ़ेसाती
मकर राशि- मकर राशि के जातकों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है। इस दौरान आर्थिक क्षेत्र में समस्याएं उत्पन्न होंगी और घर-परिवार में विवाद उत्पन्न हो सकता है।
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती के द्वितीय चरण का सामना कर रहे हैं। ज्योतिषविदों के अनुसार, यह चरण बहुत ही खतरनाक होता है। इस दौरान आर्थिक और कार्य क्षेत्र में जातक को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
मीन राशि- मीन राशि अब जून तक शनि की साढ़ेसाती का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद से यह अशुभ समय टल जाएगा। लेकिन इस अवधि में मीन राशि के जातकों को सर्वाधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटी सी गलती भी बड़े दुष्परिणाम का कारण बन सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।