Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shami Plant Ke fayde: घर में शमी का पौधा लगाने से मिलते हैं कई फायदे, बस जान लें इससे जुड़ी बातें

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 09:09 AM (IST)

    घर की सजावट के लिए तरह-तरह के पौधे लगाए जाते हैं जो सकारात्मकता बढ़ाने में भी मदद करते हैं। तुलसी के पौधे की तरह ही शमी के पौधे (Shami Plant Ke fayde) को भी घर में लगाना काफी लाभकारी माना जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर में शमी का पौधा लगाने से आपको क्या-क्या लाभ देखने को मिल सकते हैं।

    Hero Image
    Shami Plant शमी के पौधे से जुड़े नियम।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ऐसे कई पेड़-पौधे हैं, जिन्हें घर में लगाने से आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। हिंदू धर्म में शमी के पौधे का संबंध शनि देव और भगवान शिव से माना गया है। साथ ही वास्तु की दृष्टि से भी इस पौधे को काफी शुभ माना गया है। ऐसे में यदि आप इससे संबंधित कुछ बातों का ध्यान रखते हैं, तो इससे आपको काफी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलते हैं यह लाभ

    यदि आप शमी का पौधा घर में लगाते हैं और नियमित रूप से इसकी पूजा करते हैं, तो इससे आपको भगवान शिव के साथ-साथ शनिदेव की भी प्राप्त होती है। साथ ही कुंडली में मिलने वाले अशुभ ग्रहों के प्रभाव से भी बचा जा सकता है। माना जाता है कि यदि किसी जातक पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, तो उसे घर में शमी का पौधा जरूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपको काफी लाभ मिल सकता है। इतना ही नहीं, शमी का पौधा घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधा से भी मुक्ति मिल सकती है।

    करें ये उपाय

    शमी के पत्तों को शिवलिंग पर भी अर्पित करना चाहिए। इससे जीवन में आ रहे कष्ट दूर होते हैं। साथ ही घर में बरकत आती है और धन की समस्या से मुक्ति मिलती है। इसी के साथ प्रत्येक शनिवार के दिन शमी के पेड़ का पूजन कर, इसके नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनिदशा का प्रभाव कम होता है।

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips for Tulsi: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें यह एक चीज, हो जाएंगे कंगाल

    कहां लगाएं पौधा

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी के पौधे को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। आप इसे घर की बालकनी या फिर छत पर लगा सकते हैं। इसी के साथ शमी के पौधे को लगाने के लिए दक्षिण दिशा को सबसे बेहतर माना गया है। आप इसे शनि देव के दिन यानी शनिवार को लगाकर विशेष लाभ देख सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि इस पौधे पर सीधी धूप न पड़े।

    यह भी पढ़ें - Office Vastu Tips: नए साल में अपने ऑफिस डेस्क पर रखें ये चीजें, कोई नहीं रोक पाएगा तरक्की

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।