Shakun Shastra: जानिए क्या होता है अचानक छिपकली गिरने का मतलब, मिल सकते हैं ये शुभ या अशुभ संकेत
Meaning of Lizard Falling शकुन शास्त्र ज्योतिष का ही एक भाग है। शकुन शास्त्र के मुताबिक छोटी-छोटी गतिविधियां हमें हमारे भविष्य के बारे में बहुत-सी चीजें बताती हैं। ऐसे ही अगर छिपकली अचानक आपके ऊपर गिर जाती है तो यह भी भविष्य के बारे में कुछ-न-कुछ संकेत देती है। ऐसे में आइए जानते हैं छिपकली से जुड़े शुभ या अशुभ संकेत।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Shakun Shastra: शकुन शास्त्र में जीवन में घटने वाली कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताया गया है जिनके होने पर कुछ अशुभ होने का आभास होता है, लेकिन असल में यह घटनाएं कुछ शुभ संकेत देती हैं। ऐसी ही एक घटना है अचानक से छिपकली का गिरना। छिपकली के गिरने पर कोई भी व्यक्ति डर सकता है। लेकिन शकुन शास्त्र की माने तो एक शुभ संकेत हो सकता है।
छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ
यदि अचानक किसी व्यक्ति पर छिपकली गिरती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। शकुन शास्त्र के अनुसार यह एक शुभ संकेत माना गया है। इसके मुताबिक व्यक्ति को धन लाभ हो सकता है। साथ ही मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होती है।
यह भी पढ़ें - Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान, घर में बनी रहेगी सुख-शांति
छिपकली का हाथ पर गिरना
यदि छिपकली किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ पर गिरती है तो इसका अर्थ होता है कि उस व्यक्ति को धन लाभ होने वाला है। लेकिन अगर छिपकली बाएं हाथ पर गिरे तो शकुन शास्त्र के अनुसार यह आर्थिक हानि का संकेत हो सकता है।
पैर पर छिपकली गिरने का अर्थ
शकुन शास्त्र में माना गया है कि जब किसी व्यक्ति के दाएं पैर पर छिपकली गिरती है तो उस व्यक्ति के यात्रा पर जाने का योग बन सकता है, वहीं, बाएं पैर छिपकली गिरने से का अर्थ है कि घर में कलह की स्थिति बन सकती है।
यह भी पढ़ें - Astro Tips: आजमाएं फिटकरी के ये उपाय, पति-पत्नी की अनबन से लेकर आर्थिक तंगी तक होगी दूर
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।