Sawan Shivaratri 2023: श्रावन 'अधिक' शिवरात्रि व्रत के दिन बन रहा है अद्भुत संयोग, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
Shravan Shivaratri 2023 प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाता है। बता दें कि श्रावण मास में शिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के पवित्र महीने में शिवरात्रि व्रत रखने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। बता दें कि इस वर्ष अधिक मास के कारण दो शिवरात्रि व्रत रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Sawan Adhik Shivaratri 2023: श्रावण मास महीने में भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन मास में भोलेनाथ की उपासना करने से साधकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। सावन के पवित्र महीने में शिवरात्रि व्रत को भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।
पंचांग के अनुसार, श्रावण अधिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन सावन का दूसरा और अधिक मास का पहला शिवरात्रि व्रत रखा जाएगा। इस विशेष दिन पर एक अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में मासिक शिवरात्रि को पूजा-पाठ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आइए जानते हैं, कब रखा जाएगा अधिक मास का शिवरात्रि व्रत, शुभ मुहूर्त और महत्व?
श्रावण अधिक मास शिवरात्रि व्रत 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण अधिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 14 अगस्त सुबह 10:25 से शुरू होगी और 15 अगस्त दोपहर 12:42 पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में श्रावण 'अधिक' शिवरात्रि व्रत 14 अगस्त 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा। बता दें कि इस विशेष दिन को सावन सोमवार व्रत का भी अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसे में जातकों को श्रावण सोमवार और शिवरात्रि व्रत दोनों का लाभ प्राप्त होगा।
श्रावण अधिक मास शिवरात्रि व्रत 2023 शुभ मुहूर्त
पंचांग में बताया गया है कि श्रावण अधिक मास की शिवरात्रि व्रत के दिन सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन सिद्धि योग शाम 04:40 तक रहेगा और सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 11:07 से 15 अगस्त सुबह 05:50 तक रहेगा। माना जाता है कि इन शुभ मुहूर्त में महादेव की उपासना करने से साधक की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
श्रावण अधिक मास शिवरात्रि व्रत महत्व
सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की उपासना करने से साधक को सुख, समृद्धि, बल, बुद्धि एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। वहीं श्रावण मास में शिवरात्रि व्रत रखने से विशेष लाभ मिलता है। वर्ष 2023 में श्रावण के महीने में दो शिवरात्रि व्रत रखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस विशेष दिन पर चार प्रहर महादेव की विधिवत उपासना करने से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में भी सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।