Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2025 2nd Somwar: सावन का दूसरा सोमवार आज, इस विधि से करें पूजा, जानें भोग से लेकर सबकुछ

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 09:12 AM (IST)

    सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है जिसमें सोमवार व्रत का विशेष महत्व है। भक्त इस दिन (Sawan 2025 2nd Somwar) भोलेनाथ की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं। सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई यानी आज के दिन पड़ रहा है आइए इस दिन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं।

    Hero Image
    Sawan 2025 Second Somwar: सावन सोमवार पूजा विधि और नियम।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान पड़ने वाले हर सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस मौके पर भक्त भोलेनाथ की खास पूजा करते हैं और कठिन उपवास रखते हैं। सावन का दूसरा सोमवार आज यानी 21 जुलाई को पड़ रहा है। कहते हैं कि इस दिन उपवास रखने से सभी दुखों का अंत होता है। साथ ही जीवन में शुभता का आगमन होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप चाहते हैं कि आपकी पूजा में इस दिन (Sawan 2025 Second Somwar) किसी भी तरह का विघ्न न पड़े, तो आइए इस दिन से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं, जो इस प्रकार हैं।

    पूजा विधि (Sawan 2025 Second Somwar Puja Vidhi)

    • इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें।
    • साफ कपड़े धारण करें।
    • घर के मंदिर को साफ करें।
    • पूजा शुरू करने से पहले भगवान शिव का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
    • शिवलिंग का गंगाजल, शुद्ध जल और पंचामृत से अभिषेक करें।
    • अभिषेक के बाद शिवलिंग को चंदन, भस्म और बिल्व पत्र अर्पित करें।
    • इसके अलावा धतूरा, आक के फूल, शमी पत्र और भांग भी चढ़ाएं।
    • घी का दीपक जलाएं और धूप-अगरबत्ती करें।
    • 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें।
    • शिव चालीसा और शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें।
    • पूजा के अंत में भगवान शिव की भव्य आरती करें।

    भोग (Sawan 2025 Second Somwar Bhog)

    सावन के दूसरे सोमवार पर आप भोलेनाथ को बेल का फल, सफेद मिठाई, खीर, बेसन के लड्डू, सूजी का हलवा, नारियल की बर्फी, मौसमी फल जैसे - सेब, केला, अनार आम आदि चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप ठंडाई भी अर्पित कर सकते हैं।

    इन बातों का दें ध्यान (Sawan 2025 Second Somwar Rules)

    • सावन सोमवार व्रत पर शाम को पूजा के बाद फलाहार कर सकते हैं।
    • व्रत के दौरान मन को शांत रखें और भगवान शिव का ध्यान करते रहें।
    • किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन और विचारों से दूर रहें।
    • सावन सोमवार कथा का पाठ करें।
    • अपनी मां का भूलकर भी अनादर न करें।

    यह भी पढ़ें: Mangal Dosha Upay: मंगल दोष से मुक्ति के सरल और प्रभावी उपाय

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।