Sawan 2025: सावन में शमी का पौधा लगाने से मिलते हैं ये लाभ, दूर होती हैं कई समस्याएं
सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है जो 9 अगस्त तक चलने वाला है। यह महीना पूर्ण रूप से भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित है। साथ ही इस माह में सावन सोमवार का व्रत करने का भी विशेष महत्व माना गया है। आप इस माह में शमी का पौधा लगाकर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सावन हिंदू कैलेंडर का पांचवा महीना है, जो बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से साधक को जीवन में अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं।
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, शमी के पौधे को शनि देव के साथ-साथ भगवान का भी प्रिय माना गया है। अगर आप कुछ नियमों का ध्यान रखते हुए अपने घर में इस पौधे को लगाते है, तो इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है।
मिलते हैं ये फायदे
घर में शमी का पौधा लगाने और नियमित रूप से इसकी पूजा-अर्चना करने से आपको भगवान शिव और शनिदेव की कृपा मिलती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होने लगती है। जिस व्यक्ति पर शनि की ढैया या साढ़ेसाती चल रही है, उन्हें इस पौधे को घर में लगाने से काफी लाभ देखने को मिल सकता है।
शमी का पौधा घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधा से भी मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही वास्तु नियमों के साथ इस पौधे को लाने से आपको वास्तु दोष से भी राहत मिल सकती है
कहां लगाएं शमी का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी के पौधे को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। इसे हमेशा घर के बाहर, जैसे कि बालकनी, छत या फिर गार्डन आदि में लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र में शमी का पौधा लगाने के लिए दक्षिण दिशा को सबसे उत्तम माना गया है। साथ ही इस पौधे को घर की पूर्व दिशा या फिर ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन में चारों सोमवार को घर के इन प्रमुख स्थानों पर जलाएं दीपक, सुखों से भर जाएगा जीवन
(Picture Credit: Freepik)
करें ये उपाय
सावन माह में आप किसी भी शनिवार के दिन इस पौधे को अपने घर में लगा सकते हैं। इससे आपको विशेष लाभ देखने को मिलेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि पौधे पर सीधी धूप न पड़े। इसके साथ ही जब भी आप यह पौधा लगाएं, तो इसकी जड़ में सुपारी और एक सिक्का भी दबा दें। इसी के साथ हर शनिवार को शमी के पेड़ का पूजन करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनि दशा का प्रभाव कम होता है।
यह भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर करें इन मंत्रों का जप, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।