Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saturn Retrograde 2022: शनि स्वराशि मकर राशि में होंगे व्रकी, अगले 6 माह इन राशियों के लिए कष्टकारी

    Saturn Retrograde 2022 12 जुलाई को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में शनि का वक्री होना कुछ राशियों के लिए अच्छा होगा। वही कुछ राशियों के जीवन में तूफान ला सकता है।

    By Shivani SinghEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 07:43 AM (IST)
    Hero Image
    Saturn Retrograde 2022: शनि व्रकी होकर लौट रहे मकर राशि में

    नई दिल्ली, Saturn Retrograde 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 12 जुलाई 2022, मंगलवार शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर अपनी स्वराशि मकर राशि में वक्री हो जाएंगे और इसी राशि में 25 अक्टूबर मार्गी हो जाएंगे। फिर 17 जनवरी 2023 को पुन: कुंभ राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में शनि देव का वक्री होना कई राशियों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा और कई राशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि के मकर राशि में वक्री होने से कुछ राशियों के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृषभ राशि

    इस राशि में शनि नौवें स्थान में वक्री कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होगी। किसी भी कार्य को करने में अड़चन आएगी। किसी काम को लेकर किसी लंबी यात्रा में जाना पड़ सकता है। अगर किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करने का प्लान है, तो थोड़ा सा इंतजार करना बेहतर होगा, वरना हानि का सामना करना पड़ सकता है।

    मिथुन राशि

    मिथुन राशि में शनिदेव आठवें स्थान में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि में शनि की ढैय्या का असर रहेगा। बनते हुए काम बिगड़ेंगे। ऐसे में व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। धन लाभ काफी मुश्किल से मिलेगा। बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं।

    कन्या राशि

    इस राशि में शनिदेव पांचवें स्थान में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। इसके साथ ही कहीं पर निवेश करना का सोच रहे हैं, तो थोड़ा सा इंतजार करना बेहतर होगा। शनि के प्रकोप के कारण घर-परिवार में क्लेश बढ़ जाएगा। वैवाहिक जीवन में किसी न किसी तरह की टेंशन बनी रहेगी।

    मकर राशि

    शनि इस राशि के लग्न भाव में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि में शनि के साढ़े साती का प्रभाव बना रहेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव आएंगे। मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि कोई भी काम या फैसला सोच समझ कर करें।

    कुंभ राशि

    इस राशि में शनिदेव बारहवें भाव में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि में शनि की साढ़े साती रहेगी। साढ़े साती के कारण इस राशि के जातकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार और नौकरी में कई समस्या उत्पन्न हो सकती है। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी बढ़ सकती है। सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है। क्योंकि कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है।

    Pic Credit-  isntagram/artisangrah

    डिस्क्लेमर

    ''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।''