Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarva Pitru Amavasya पर जरूर रखें इन बातों का ध्यान, ताकि बनी रहे पितरों की कृपा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:00 PM (IST)

    इस बार पितृ पक्ष के अंतिम दिन यानी सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025) लगने जा रहा है जो भारत में दिखाई नहीं देगा। माना जाता है कि इस दिन पर पितरों का श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है। ऐसे में आपको पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए इस दिन पर कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

    Hero Image
    Sarva Pitru Amavasya पर रहेगा सूर्य ग्रहण का साया।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सर्वपितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya 2025) 21 सितंबर को मनाई जाएगी। जिन मृतक परिजनों की मृत्यु अमावस्या, पूर्णिमा या चतुर्दशी तिथि को हुई हो या फिर जिनकी मृत्यु तिथि पता न हो, तो उनका श्राद्ध सर्वपितृ अमावस्या के दिन किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मान्यता है कि इस तिथि पर पितृ, पितृ लोक को लौट जाते हैं, इसलिए इसे पितरों की विदाई का समय भी माना जाता है। ऐसे में आपको इस दिन पर कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, ताकि आपको पितरों की नारागजी न झेलनी पडे़। 

    न करें ये काम

    सर्वपितृ अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण का साया भी रहने वाला है। ऐसे में इस दिन पर तुलसी पूजा करना शुभ नहीं माना गया। इस दिन आपको तुलसी में जल अर्पित करने, पत्ते तोड़ने या फिर तुलसी को स्पर्श करने से बचना चाहिए। ऐसा करने पर साधक को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    (Picture Credit: Freepik)

    भूलकर भी न करें ये काम

    सर्वपितृ अमावस्या के दिन तामसिक भोजन या शराब आदि का सेवन से बचना चाहिए। वरना आपको पितरों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। इसी के साथ अमावस्या पर बाल और नाखून काटने की भी मनाही होती है। ऐसे में सर्वपितृ अमावस्या के दिन इन नियमों का ध्यान जरूर रखें।

    न जाएं इन स्थानों पर

    सर्वपितृ अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण होने के कारण इस दिन वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा होगी। ऐसे में आपको इस दिन पर किसी तरह के नकारात्मक जगह जैसे श्मशान घाट या किसी सुनसान जगह पर जाने से बचना चाहिए। इस नियम का पालन विशेषकर गर्भवती महिलाओं को करना चाहिए।

    रखें इन बातों का ध्यान

    भले ही सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। इस दिन पर गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर जाने से बचना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी तरह की कोई नुकीली चीज का प्रयोग भी न करें। 

    यह भी पढ़ें - Sarva Pitru Amavasya 2025: पितरों का तर्पण करते समय करें इस खास स्तोत्र का पाठ, पितृ ऋण से मिलेगी मुक्ति

    यह भी पढ़ें - Sarva Pitru Amavasya 2025: सर्वपितृ अमावस्या पर ग्रहण का साया, क्या कर सकते हैं तुलसी की पूजा?

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।