Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samudra Shastra: क्या संकेत देता है बार-बार आंख का फड़कना? अच्छा या बुरा होने की रहती है संभावना

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 06:52 PM (IST)

    समुद्र शास्त्र के अनुसार दरअसल आंख का फड़कना शुभ है या अशुभ है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी कौन-सी आंख फड़क रही है। एक आंख के फड़कने पर भविष्य के बारे में शुभ संकेत मिल सकते हैं तो वहीं दूसरी के फड़कने पर कुछ अशुभ होने की संभावना जताई जाती है। स्त्री और पुरुष में इसके अलग-अलग परिणाम दिखाई देते हैं।

    Hero Image
    Samudra Shastra: क्या संकेत देता है बार-बार आंख का फड़कना?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Meaning of Eye Twitching: सामुद्रिक शास्त्र इंसानों के शरीर के बनावट और शरीर में मौजूद कई निशानों के आधार पर व्यक्ति के बारे में भविष्यवाणी करने में सक्षम है। ऐसे में आंख का फड़कना भी भविष्य में होने वाली किसी शुभ या अशुभ घटना से जोड़कर देखा जाता है। समुद्र शास्त्र की मानें, तो इसके पीछे कुछ संकेत छिपे होते हैं। ऐसे में जानते हैं कि आपकी आंख का फड़कना किस बात की ओर संकेत कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल सकती है खुशखबरी

    समुद्र शास्त्र में माना गया है कि यदि किसी महिला की बाईं आंख बार-बार फड़क रही है, तो यह एक अच्छा संकेत होता है। इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है।

    इस आंख का फड़कना है अशुभ

    यदि किसी महिला की दाईं आंख बार-बार फड़कती है, तो समुद्र शास्त्र के अनुसार, इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता। इसका अर्थ है कि आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटने वाली है, जिससे आप दुखी हो सकते हैं।

    सावधान रहने की है जरूरत

    इसके विपरीत यदि किसी पुरुष की बाईं आंख बार-बार फड़कती है, तो इसे एक अशुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है के आने वाले समय में आपका किसी से झगड़ा हो सकता है। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।

    हो सकता है धन लाभ

    वहीं अगर किसी पुरुष की दाईं आंख फड़क रही है, तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में कुछ शुभ होने वाला है। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको आने वाले समय में धन लाभ हो सकता है या फिर आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips for Kitchen: रसोई में नहीं गिरानी चाहिए ये 3 चीजें, वरना शुरू हो सकते हैं बुरे दिन

    दोनों आंखों का फड़कना

    कुछ मान्यताओं के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की दोनों आंखें फड़क रही हैं, तो माना जाता है कि आप अपने किसी पुराने दोस्त से मिल सकते हैं। जिससे मिलकर आप प्रसन्न होंगे।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'