Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masik Kalashtami 2024: मासिक कालाष्टमी के दिन करें इस चालीसा का पाठ, सभी संकटों से मिलेगी निजात

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 07:00 AM (IST)

    तंत्र सीखने वाले साधक कालाष्टमी तिथि पर निशा काल में विशेष अनुष्ठान कर अपने आराध्य काल भैरव देव को प्रसन्न करते हैं। कठिन भक्ति से प्रसन्न होकर काल भैरव देव इच्छित फल देते हैं। सामान्यजन प्रदोष काल में काल भैरव देव की पूजा करते हैं। भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है।

    Hero Image
    Masik Kalashtami 2024: मासिक कालाष्टमी के दिन करें इस चालीसा का पाठ, सभी संकटों से मिलेगी निजात

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Kalashtami 2024: मासिक कालाष्टमी 04 जनवरी को है। यह दिन काल भैरव देव को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान से भगवान शिव के रौद्र रूप की पूजा-अर्चना की जाती है। तंत्र सीखने वाले साधक कालाष्टमी तिथि पर निशा काल में विशेष अनुष्ठान कर अपने आराध्य काल भैरव देव को प्रसन्न करते हैं। कठिन भक्ति से प्रसन्न होकर काल भैरव देव इच्छित फल देते हैं। सामान्यजन प्रदोष काल में काल भैरव देव की पूजा करते हैं। भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। अगर आप भी काल भैरव देव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो कालाष्टमी तिथि पर विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय काल भैरव चालीसा का पाठ करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पौष मासिक कालाष्टमी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, दूर होंगे सभी दुख और संताप

    भैरव चालीसा

    दोहा

    श्री गणपति, गुरु गौरि पद, प्रेम सहित धरि माथ ।

    चालीसा वन्दन करों, श्री शिव भैरवनाथ ॥

    श्री भैरव संकट हरण, मंगल करण कृपाल ।

    श्याम वरण विकराल वपु, लोचन लाल विशाल ॥

    चौपाई

    जय जय श्री काली के लाला । जयति जयति काशी-कुतवाला ॥

    जयति बटुक भैरव जय हारी । जयति काल भैरव बलकारी ॥

    जयति सर्व भैरव विख्याता । जयति नाथ भैरव सुखदाता ॥

    भैरव रुप कियो शिव धारण । भव के भार उतारण कारण ॥

    भैरव रव सुन है भय दूरी । सब विधि होय कामना पूरी ॥

    शेष महेश आदि गुण गायो । काशी-कोतवाल कहलायो ॥

    जटाजूट सिर चन्द्र विराजत । बाला, मुकुट, बिजायठ साजत ॥

    कटि करधनी घुंघरु बाजत । दर्शन करत सकल भय भाजत ॥

    जीवन दान दास को दीन्हो । कीन्हो कृपा नाथ तब चीन्हो ॥

    वसि रसना बनि सारद-काली । दीन्यो वर राख्यो मम लाली ॥

    धन्य धन्य भैरव भय भंजन । जय मनरंजन खल दल भंजन ॥

    कर त्रिशूल डमरु शुचि कोड़ा । कृपा कटाक्ष सुयश नहिं थोड़ा ॥

    जो भैरव निर्भय गुण गावत । अष्टसिद्घि नवनिधि फल पावत ॥

    रुप विशाल कठिन दुख मोचन । क्रोध कराल लाल दुहुं लोचन ॥

    अगणित भूत प्रेत संग डोलत । बं बं बं शिव बं बं बोतल ॥

    रुद्रकाय काली के लाला । महा कालहू के हो काला ॥

    बटुक नाथ हो काल गंभीरा । श्वेत, रक्त अरु श्याम शरीरा ॥

    करत तीनहू रुप प्रकाशा । भरत सुभक्तन कहं शुभ आशा ॥

    रत्न जड़ित कंचन सिंहासन । व्याघ्र चर्म शुचि नर्म सुआनन ॥

    तुमहि जाई काशिहिं जन ध्यावहिं । विश्वनाथ कहं दर्शन पावहिं ॥

    जय प्रभु संहारक सुनन्द जय । जय उन्नत हर उमानन्द जय ॥

    भीम त्रिलोकन स्वान साथ जय । बैजनाथ श्री जगतनाथ जय ॥

    महाभीम भीषण शरीर जय । रुद्र त्र्यम्बक धीर वीर जय ॥

    अश्वनाथ जय प्रेतनाथ जय । श्वानारुढ़ सयचन्द्र नाथ जय ॥

    निमिष दिगम्बर चक्रनाथ जय । गहत अनाथन नाथ हाथ जय ॥

    त्रेशलेश भूतेश चन्द्र जय । क्रोध वत्स अमरेश नन्द जय ॥

    श्री वामन नकुलेश चण्ड जय । कृत्याऊ कीरति प्रचण्ड जय ॥

    रुद्र बटुक क्रोधेश काल धर । चक्र तुण्ड दश पाणिव्याल धर ॥

    करि मद पान शम्भु गुणगावत । चौंसठ योगिन संग नचावत ।

    करत कृपा जन पर बहु ढंगा । काशी कोतवाल अड़बंगा ॥

    देयं काल भैरव जब सोटा । नसै पाप मोटा से मोटा ॥

    जाकर निर्मल होय शरीरा। मिटै सकल संकट भव पीरा ॥

    श्री भैरव भूतों के राजा । बाधा हरत करत शुभ काजा ॥

    ऐलादी के दुःख निवारयो । सदा कृपा करि काज सम्हारयो ॥

    सुन्दरदास सहित अनुरागा । श्री दुर्वासा निकट प्रयागा ॥

    श्री भैरव जी की जय लेख्यो । सकल कामना पूरण देख्यो ॥

    दोहा

    जय जय जय भैरव बटुक, स्वामी संकट टार ।

    कृपा दास पर कीजिये, शंकर के अवतार ॥

    जो यह चालीसा पढ़े, प्रेम सहित सत बार ।

    उस घर सर्वानन्द हों, वैभव बड़े अपार ॥

    यह भी पढ़ें: कालाष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव का अभिषेक, चमक उठेगा सोया भाग्य

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।