Ratri Mantra Jaap: अच्छी नींद के लिए सोने से पहले करें इन मंत्रों का जाप, बस ध्यान रखें ये बातें
Mantra Jaap ke Niyam पूरी और अच्छी नींद व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि यही आपके अच्छे स्वास्थ्य का भी कारण बनती है। ऐसे में आप कुछ मंत्रों के जाप द्वारा अच्छी नींद का अनुभव कर सकते हैं और साथ ही कई तरह की बीमारियों से बच भी सकते हैं। लेकिन साथ ही इन मंत्रों के जाप के लिए कुछ नियम भी बताए गए हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Mantra Jaap: हर व्यक्ति चाहता है कि उसे चैन की नींद आए, ताकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से अगले दिन के लिए तैयार हो सके। कई लोगों को अच्छी नींद न आने की शिकायत होती है। ऐसे में यदि आप सोने से पहले कुछ मंत्रों का जाप करके सोते हैं, तो इससे आपको कई तरह के लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
करें इन मंत्रों का जाप
- इन मंत्रों का करें जाप
- हर हर मुकुन्दे
- ऊं गं गणपतये नमः
- ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्
यह बहुत ही सरल मंत्र हैं, जिनका सोने से पहले जाप करने से व्यक्ति को चैन की नींद आती है और कई तरह की समस्याओं से भी मुक्ति मिल सकती है।
मिलते हैं ये लाभ
रोजाना सोने से पहले इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को अच्छी नींद आती है, जिससे वह कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी बच जाता है। साथ ही इन मंत्रों के जाप से मानसिक तनाव की स्थिति से भी बचा जा सकता है और व्यक्ति का मन प्रसन्न रहता है। साथ ही व्यक्ति की बुरे सपने आने की समस्या भी दूर हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Shri Radha: राधे-राधे बोलने पर मिलते हैं अनगिनत लाभ, आप भी जानिए राधा नाम की महिमा
इन बातों का रखें ध्यान
इन मंत्रों का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। किसी भी मंत्र का जाप करने से पहले अपने पास एक गिलास पानी भरकर जरूर रखना चाहिए। मंत्र जाप करने के बाद इस जल को पी लें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि रात के समय कड़े नियम वाले मंत्रों का जाप नहीं करना चाहिए। आप सोने से पहले अपने बिस्तर में बैठकर भी मंत्रों का जाप कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Ram Darbar: घर की इस दिशा में लगाएं श्रीराम दरबार की तस्वीर, खुल जाएंगे किस्मत के बंद दरवाजे
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।