Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ratha Saptami 2025 Daan: रथ सप्तमी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, करियर को मिलेगा नया आयाम

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Mon, 03 Feb 2025 04:07 PM (IST)

    ज्योतिषियों की मानें तो माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी (Ratha Saptami 2025 Daan) तिथि पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में सूर्य देव की उपासना करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी। आत्मा के कारक सूर्य देव की उपासना करने से त्वचा संबंधी परेशानी भी दूर होती है।

    Hero Image
    Ratha Saptami 2025 Daan: सूर्य देव को कैसे प्रसन्न करें?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, 04 फरवरी को रथसप्तमी है। यह पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है। साथ ही गंगा और नर्मदा स्नान किया जाता है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर आत्मा के कारक सूर्य देव का प्रादुर्भाव हुआ है। अतः रथ सप्तमी पर सूर्य देव की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही जप-तप और दान भी किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष शास्त्र में रथ सप्तमी पर दान करने का भी विधान है। सूर्य देव की पूजा करने से करियर और कारोबार को नया आयाम मिलता है। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी सूर्य देव की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो रथ सप्तमी पर भक्ति भाव से सूर्य देव की पूजा करें। वहीं, पूजा के बाद राशि अनुसार इन चीजों का दान (Ratha Saptami 2025 Daan) करें।

    यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु ने क्यों लिया था वामन अवतार, राजा बलि से जुड़ा है कनेक्शन

    राशि अनुसार दान

    • मेष राशि के जातक रथ सप्तमी के दिन गुड़, मूंगफली, और लाल रंग के वस्त्र का दान करें।
    • वृषभ राशि के जातक रथ सप्तमी पर चावल, दूध, मखाना, चीनी आदि चीजों का दान करें।
    • मिथुन राशि के जातक सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रथ सप्तमी के दिन धन का दान करें।
    • कर्क राशि के जातक रथ सप्तमी के दिन सफेद वस्त्र और चावल का दान करें।
    • सिंह राशि के जातक रथ सप्तमी पर गेहूं, शहद, गुड़ और चिक्की का दान करें।
    • कन्या राशि के जातक  रथ सप्तमी के दिन गौशाला में चारा के लिए धन का दान करें।
    • तुला राशि के जातक रथ सप्तमी के दिन पूजा के बाद चावल और चीनी का दान करें।
    • वृश्चिक राशि के जातक रथ सप्तमी के दिन मसूर दाल, मूंगफली और गुड़ का दान करें।
    • धनु राशि के जातक रथ सप्तमी पर पीले रंग के वस्त्र और बेसन का दान करें।
    • मकर राशि के जातक सूर्य देव की कृपा पाने के लिए भानु सप्तमी के दिन काले कंबल का दान करें।
    • कुंभ राशि के जातक रथ सप्तमी के दिन काले तिल, धन, काले जूते, चमड़े का चप्पल का दान करें।
    • मीन राशि के जातक भानु सप्तमी पर पीले सरसों, पीले रंग के फल और पीले रंग के वस्त्र का दान करें।

    यह भी पढ़ें: जाने-अनजाने में हुए सभी पापों से मिलेगी मुक्ति, नर्मदा जयंती पर करें इस चालीसा का पाठ

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।