Ramadan Mubarak 2025: इन संदेशों के द्वारा अपनों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
इस्लाम धर्म के सभी माह में रमजान (Ramadan Mubarak 2025) के महीने विशेष महत्व है। इसे पाक के नाम से जाना जाता है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान नौवां महीना होता है। रमजान में लोग रोजाना रोजा रखते हैं और इस माह की शुरुआत पर लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में आप इन संदेशों के द्वारा अपनों को मुबारकबाद भेजें।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मुस्लिम धर्म के लोग रमजान (Ramadan Mubarak 2025 Quotes) की शुरुआत के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। देश में आज चांद नजर नहीं आया, जिससे यह तह हो गया है कि पहला रोजा 2 मार्च को रखा जाएगा। इस माह में लोग रोजाना रोजा रखते हैं और नमाज अदा करते हैं। साथ ही इस माह की शुरुआत पर अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को रमजान (Ramzan 2025 Quotes) की मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में आप भी अपने इन संदेशों के द्वारा रमजान (Ramadan Mubarak 2025) की मुबारकबाद भेजें।
रमजान की मुबारकबाद इन हिंदी (Ramadan 2025 Wishes in Hindi)
सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है,
पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
रमजान के इस पाक पर्व में,
आपको प्यार भरा रमजान मुबारक भेजा है।
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
रमजान की मुबारकबाद 2025
यह भी पढ़ें: Ramadan 2025: कब से शुरू हो रहा रमजान? एक क्लिक में जानें सेहरी और इफ्तार का समय
खुशियां नसीब हो-जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो।
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
रमजान की मुबारकबाद 2025
रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी
रमजान की मुबारकबाद 2025
अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो,
उसकी इबादत को अपना काम बना लो,
दिल में सबके लिए प्यार जगा लो,
बुराई से चार कदम दूरी बना लो।
रमजान की मुबारकबाद 2025
रमजान हमें दुआओं,
इबादत और इंसानियत का सही मतलब सिखाता है
आपको और आपके परिवार को रमजान की मुबारकबाद 2025
चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है रमजान में।
आपको मुबारक हो रमजान का महीना
आपको और आपके परिवार को रमजान की मुबारकबाद 2025
रोजा हमें सब्र और संयम सिखाता है,
अल्लाह आपकी मेहनत और इबादत को कबूल करे ।
रमजान मुबारक 2025
यह भी पढ़ें: Ramadan 2025: 01 या 02 मार्च, कब रखा जाएगा पहला रोजा; अभी नोट करें सही तारीख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।