Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Navami 2025: रामनवमी पर बन रहे हैं ये शुभ योग, इन कार्यों से मिलेंगे अच्छे परिणाम

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 10:34 AM (IST)

    हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर बड़े ही उत्साह के साथ राम नवमी (Ram Navami 2025) का पर्व मनाया जाता है। यह दिन भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में इस शुभ दिन पर कई योग बन रहे हैं जिनमें भगवान राम की आराधना करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    Ram Navami 2025 Shubh Yog (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। राम नवमी का पर्व चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन मनाया जाता है। ऐसे में इस बार रामनवमी 06 अप्रैल को मनाई जा रही है। इस दिन पर भक्त बहुत ही भक्ति भाव के साथ भगवान राम की पूजा-अर्चना करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम नवमी के शुभ अवसर पर ऐसे कई योग (Ram Navami 2025 Shubh Yog) बन रहे हैं, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से काफी शुभ माना गया है। साथ ही इस मुहूर्त पर ध्यान, जप-तप और यज्ञ आदि करना काफी शुभ माना जाता है।

    रामनवमी का शुभ मुहूर्त (Ram Navami 2025 Muhurat)

    चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का प्रारम्भ 05 अप्रैल को शाम 07 बजकर 26 मिनट पर हो रहा है। वहीं यह तिथि 06 अप्रैल को शाम 07 बजकर 22 मिनट तक रहने वाली है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम का जन्म मध्याह्न मुहूर्त में हुआ था, ऐसे में इस दिन पर यह मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहने वाले हैं -

    • राम नवमी मध्याह्न मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 25 मिनट से दोपहर 01 बजकर 54 मिनट
    • राम नवमी मध्याह्न का क्षण - दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    बन रहे हैं ये शुभ योग (Ram Navami 2025 Shubh Yog)

    • रवि पुष्य योग - सुबह 06 बजकर 27 मिनट से 07 अप्रैल सुबह 06 बजकर 25 मिनट तक
    • र्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 06 बजकर 27 मिनट से 07 अप्रैल सुबह 06 बजकर 25 मिनट तक
    • रवि योग - पूरे दिन

    अन्य शुभ मुहूर्त

    • ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04 बजकर 54 मिनट तक प्रातः 05 बजकर 41 मिनट तक
    • अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से दोपहर 01 बजकर 05 मिनट तक

    यह भी पढ़ें - Ram Navami 2025: भगवान श्रीराम की कृपा पाने के लिए करें इन मंत्रों का जप, बनने लगेंगे सारे बिगड़े काम

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    जरूर करें ये काम

    भगवान राम की पूजा के दौरान उन्हें मिठाई, केसर भात, पंचामृत, धनिया पंजीरी आदि का भोग जरूर लगाएं। इसी के साथ राम जी की कृपा के लिए रामनवमी के दिन सुंदरकांड या श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ भी कर सकते हैं। पूजा के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी जरूर करें। इस दिन पर आपको श्री रामरक्षा स्तोत्र का भी पाठ करने से भी उत्तम फल मिलता है।

    यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2025: मां कालरात्रि को लगाएं गुड़ से बनी खीर और हलवे का भोग, मिलेगा देवी का आशीर्वाद

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।