Move to Jagran APP

Raksha Bandhan 2022: इन मैसेजेस और फोटोज़ के साथ दें अपने भाई-बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन के दिन अगर आप अपने भाई या बहन से दूर हैं और मिल नहीं सकते तो राखी भेजने के साथ ही उन्हें टेक्स्ट वॉट्सएप और फेसबुक पर ये मैसेजेस भेजकर भी दे सकते हैं इस दिन की शुभकामनाएं।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 06:00 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 06:00 PM (IST)
Raksha Bandhan 2022: इन मैसेजेस और फोटोज़ के साथ दें अपने भाई-बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रक्षा बंधन 2022: इन विशेज के साथ मनाएं रक्षाबंधन का त्योहार

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Raksha Bandhan Wishes:  इस प्रकार रक्षा बंधन भाई बहन के बीच का वो रिश्ता है, जो प्राणो से भी बढ़कर माना जाता है। सावन की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला त्यौहार हिन्दू त्योहारों में प्रमुख है। इस दिन बहने अपने भाइयो को राखी बांधती है। भाई अपनी बहनो को उपहार देते है।

loksabha election banner

रक्षाबंधन पर अपने भाईयों को भेजें ये विशेज (Rakshabandhan Wishes in Hindi)

1. रक्षाबंधन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार हैं,

और बंधा एक रेशम की डोर में,

भाई-बहन का प्यार है।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…!

2. अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

Happy Raksha Bandhan

3. सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से,

चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है

पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,

कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।

हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई।

4. खुश किस्मत होती है वो बहन..

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है..

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !!

5. रंग बिरंगी राखी बांधी,

फिर सूंदर सा तिलक लगाया..

गोल गोल रसगुल्ला खाकर,

भैया मन ही मन मुस्कुराया !

HAPPY RAKHI !!

6. बहन चाहे सिर्फ प्यार –

दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार ,

रिश्ता बने रहे सदियों तक ,

मिले भाई को खुशियां हज़ार..!

7. सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,

जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

8. विश्वास का धागा, प्यार का धागा,

खुशियों का धागा, यादों का धागा,

दोस्ती का धागा, मन का धागा,

भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा..

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!

9. वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,

कुमकुम में डूबी ऊंगली से मेरा माथा सजाना,

खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना,

बांध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना।

10. आओ भैया प्यारे भैया मस्तक पर,

शुभ तिलक लगा दूं,

रक्षाबन्धन की बेला पर,

धागों का कंगन पहना दूं।

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.