Rahu Ke Upay: दिखें ये संकेत, तो समझ लें कि कुंडली में राहु की स्थिति है अशुभ, ऐसे करें दुष्प्रभावों को कम
Rahu Ke Sanket And Upay राहु का नाम लेते ही लोगों के मन में बुरे-बुरे विचार आने शुरू हो जाते हैं। क्योंकि ये छाया ग्रह शुभ के साथ-साथ अशुभ प्रभाव भी देते हैं। जानिए किन संकेतों के द्वारा आप सकते हैं कि कुंडली में राहु दोष है कि नहीं।

नई दिल्ली, Rahu Ke Sanket And Upay: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु का विशेष महत्व है अशुभ फल देने के कारण इन ग्रहों को मायावी और छाया ग्रह माना जाता है। माना जाता है कि अगर किसी की कुंडली में केतु के अलावा राहु से संबंधित दोष मौजूद होता है, तो उसे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में इन दुष्प्रभावों को कम करने के कई खास उपाय बताए है। जानिए कुछ ऐसे अशुभ संकेतों के बारे में, जो बताते हैं कि आपकी कुंडली में राहु की अशुभ छाया है।
कुंडली में राहु का नकारात्मक प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की कुंडली में राहु दोष है, तो व्यक्ति के जीवन में कई घटनाएं होने लगती है। नीद न आना, डरावने सपने आना, सोते समय बार-बार डर जाना, शरीर में कमजोरी या फिर अधिक आलस्य आना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन बता दें कि राहु अशुभ ही नहीं बल्कि शुभ फल भी देता है।
राहु के अशुभ होने के संकेत
- जब अचानक से आपके तेजी से नाखून के अलावा बाल गिरने लगे, तो समझ लें कि कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ है।
- अगर घर में मौजूद पालतू जानवर या फिर पक्षी अचानक मर जाता है, तो समझ लें कि राहु की अशुभ छाया है।
- परिवार के सदस्यों के बीच बिना किसी बात के मनमुटाव बढ़ता जा रहा है, तो यह भी राहु की अशुभ स्थिति के कारण होता है।
- घर के आसपास बार-बार मरी हुई छिपकली या फिर सांप दिखाई देता है, तो समझ लें कि राहु की अशुभ छाया पड़ रही है।
- दिमाग असंतुलित हो जाना। जिसके कारण अधिकतर भ्रमित रहना।
- हर एक छोटे से लेकर बड़े काम में किसी न किसी तरह के रुकावट आना।
राहु दोष को दूर करने के उपाय
- कुंडली से छाया ग्रह राहु की स्थिति को ठीक करने के लिए सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग में जलाभिषेक के साथ काले तिल अर्पित करें।
- रोजाना सुबह स्नान आदि करने के साथ इस मंत्र का 108 बार जाप करें- ऊँ रां राहवे नम:
- कुंडली से राहु दोष को कम करने के लिए रोजाना नहाने वाले पानी में कुश डाल लें।
- बुधवार से शुरू करके अगले सात दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं। इससे राहु दोष काफी कम हो सकता है।
डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।