Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ते, बिल्ली की देखभाल से राहु-केतु होंगे शांत… बाकी ग्रहों के लिए किस जानवर की करें देखभाल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:30 PM (IST)

    ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह का संबंध किसी न किसी जानवर से होता है। इन जानवरों की सेवा करने से आप उनसे संबंधित ग्रहों के अशुभ फल को मिलने से रोक सकते हैं। राहु-केतु के लिए कुत्ते-बिल्ली और शनि से होने वाली पीड़ा से बचने के लिए कौवे को रोटी या अनाज डालना चाहिए।

    Hero Image
    कई बार ग्रहों के खराब प्रभाव से जीवन में परेशानियां आती हैं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कई बार जिंदगी में ऐसा समय आता है, जब व्यक्ति किसी न किसी वजह से परेशान होने लगता है। कभी-कभी ग्रहों के खराब प्रभाव की वजह से जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। यदि आपको पता है कि आपको किस ग्रह की वजह से परेशानी हो रही है, तो आप उस ग्रह के जानवर की सेवा करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना ज्यादा कुछ खर्च किए हुए ग्रहों को शांत करने का यह सबसे प्रभावी और किफायती तरीका है। इसके साथ ही किसी जीव की सेवा करने से मिलने वाले पुण्य को भी कमा सकते हैं। यह सब मिलकर आपके जीवन को पटरी पर लाने के काम करेंगे। 

    ज्योतिष में हर ग्रह से संबंधित किसी न किसी जानवर को रखा गया है, जो उसे ग्रह की ऊर्जा को संतुलित करते हैं। आइए जानते हैं राहु केतु से लेकर शनि ग्रह तक जाति के दोस्त को दूर करने के लिए किन ग्रहों जानवरों की सेवा करनी चाहिए। 

    राहु-केतु के लिए हैं कुत्ते-बिल्ली 

    ज्योतिष में कुत्ते का संबंध राहु से माना गया है। यदि आपके जीवन में मानसिक तनाव, गलतफहमियां, फैसले लेने में कठिनाई या अचानक से बाधाएं आने लगी हैं, तो निश्चित रूप से राहु खराब फल दे रहा है।

    ऐसे में कुत्तों की सेवा करने, उन्हें खाना खिलाने, उनकी देखभाल करने से राहु के नकारात्मक प्रभावों कम होते हैं। इसी तरह यदि केतु से संबंधित परेशानियां जीवन में आ रही हैं, तो आपको बिल्ली की देखभाल करनी चाहिए और उसे खाना देना चाहिए। 

    शनि के लिए कौवों को दें दाना 

    यदि आपके काम नहीं बन रहे हैं। बिना वजह काम होने में देरी हो रही है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ रही हैं। आर्थिक परेशानियां चल रही हैं और जीवन बद से बदतर होता जा रहा है, तो निश्चित रूप से शनि के दुष्प्रभाव आपको देखना पड़ रहे हैं। इससे निजात पाने के लिए कौवा को नियमित रूप से अनाज या रोटी खिलानी चाहिए। 

    मछलियों को डालें दाना 

    यदि जीवन में मान सम्मान, प्रतिष्ठा, धन, ज्ञान और भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है, तो बृहस्पति का शुभ फल आपको नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में मछलियों को दाना डालने से या आटे की गोलियां खिलाने से लाभ मिलेगा। 

    पक्षियों की करें सेवा 

    यदि समय पर बुद्धि काम नहीं करती है। वाणी में किसी तरह का दोष है। व्यापार गड़बड़ चल रहा है। या आप अच्छी तरीके से दूसरों के साथ संवाद नहीं कर पा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपका बुध खराब चल रहा है। इसे शुभ करने के लिए आपको पक्षियों की सेवा करनी चाहिए। उनके दाने-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- शुक्र पर्वत पर त्रिभुज का निशान वाले खूब कमाते हैं पैसा, जानिए कैसी होती है इनकी पर्सनैलिटी

    गायों की सेवा से सधते हैं नौग्रह 

    सूर्य से लेकर शनि तक सभी ग्रहों को नियंत्रित करने के लिए गाय की सेवा करना सबसे शुभ माना जाता है। गाय को चारा खिलाने, पानी पिलाने और उसकी देखभाल करने से समस्त नवग्रह संबंधित बाधाएं जीवन से दूर होती हैं। 

    मंगल के लिए ये करें उपाय 

    यदि मंगल ग्रह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आपको चीटियों को आटा या शक्कर डालनी चाहिए। इससे क्रोध और तनाव दूर होते हैं। जीवन में स्थिरता आती है और धैर्य बढ़ता है। 

    यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन से जुड़ी हैं देवराज इंद्र, भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की ये पौराणिक कहानियां

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।