Pitru Paksha 2025: पितरों की नाराजगी दूर करने के लिए कहां-कहां जलाएं दीपक?
पितृ पक्ष में पितरों को शांति प्रदान करने के लिए पिंडदान तर्पण और श्राद्ध कर्म आदि किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप घर के इन स्थानों पर नियमति रूप से दीपक जलाते हैं तो इससे पितरों की कृपा प्राप्त की जा सकती है। चलिए जानते हैं इस बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। इस बार 7 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत होने जा रही है। वहीं इसका समापन सर्व पितृ अमावस्या के दिन यानी 21 सितंबर को होगा। कई बार जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसके कारण हमें पितृ पितरों की नाराजगी झेलनी पड़ती है। ऐसे में आप इस स्थानों पर नियमित रूप से दीपक जलाकर पितरों की कृपा के पात्र बन सकते हैं।
पितृ पक्ष में यहां जलाएं दीपक
जल्द ही पितृ पक्ष की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में आप इस अवधि में शाम के समय घर की दक्षिण दिशा में चौमुखी दीपक या तिल के तेल का दीपक जला सकते हैं। इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और जातक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
रोजाना करें ये काम
यदि आप पित दोष से पीड़ित हैं, तो इसके लिए आपको रोजाना शाम के समय आचमन करके खुद को शुद्ध करना चाहिए। इसके बाद मिट्टी के दीपक में तेल डालकर बाती जलाएं और छत पर दक्षिण दिशा में रखें। इस दौरान पितरों से अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगे। ऐसा करने से पितरों की नाराजगी दूर होती है और साधक को पित दोष से राहत मिल सकती है।
मिलेगी पितरों की कृपा
हिंदू धर्म में दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा मानाग या है। ऐसे में रोजाना पितरों को याद करते हुए घर की इस दिशा में सरसों की तेल का दीपक जलाना चाहिए। इसके साथ-साथ पितरों की तस्वीर के समक्ष भी सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
बना रहेगा आशीर्वाद
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ में भी पितरों का वास माना गया है। ऐसे में दोपहर के समय पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और सात बार इसकी परिक्रमा करेें। इसके बाद पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक में सरसों का तेल और काले तिल डालकर छाया दान करें। इससे भी आपको पितृ दोष की स्थिति में राहत देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें - Pitru Paksha के पहले दिन शिववास योग समेत बन रहे हैं कई अद्भुत संयोग, मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितृ दोष से जीवन में आ सकती है समस्याएं, पितृ पक्ष में इन उपायों से पाएं मुक्ति
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।