Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Peepal Puja: पीपल के पास दीपक जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, सभी बाधाएं होंगी दूर

    धार्मिक मान्यता है कि पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए रोजाना पीपल की जड़ में जल अर्पित करना लाभकारी होगा। इसके साथ ही पीपल (Peepal Puja Niyam) के पौधे लगाना शुभ माना गया है। इस वृक्ष की पूजा करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। इस पेड़ के पास दीपक जलाते समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Tue, 28 May 2024 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    Peepal Puja: पीपल के पास दीपक जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, सभी बाधाएं होंगी दूर

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Peepal Puja Niyam: सनातन धर्म में कई पेड़-पौधें ऐसे हैं, जिनमें किसी न किसी देवी-देवता का वास होता है। इनमें से एक है पीपल का पेड़। धार्मिक मान्यता है कि पीपल के पेड़ की उपासना करने से शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है। पेड़ में जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी का वास माना गया है। प्राचीन समय से पीपल के पेड़ पास दीपक जलाने का रिवाज चला रहा है। ऐसा माना जाता है कि दीपक जलाने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में आने वाली सभी तरह की बाधाओं से छुटकारा मिलता है। दीपक जलाते समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है। मान्यता है कि नियमों का पालन न करने से अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2024: कब मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा? जानें पूजा का तरीका और शुभ मुहूर्त

    पीपल के पास दीपक जलाने के नियम

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पीपल के पास दीपक जलाना बेहद शुभ माना गया है। दीपक जलाने के बाद पेड़ की सच्चे मन से 7 परिक्रमा लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शनि देव प्रसन्न होते हैं।

    रात में न जलाएं दीपक

    अगर आप किसी कारण संध्याकाल में दीपक नहीं जला पाएं हैं, तो रात में भूलकर भी न जलाएं। मान्यता है कि पीपल के पास रात्रि में दीपक जलाने से जातक को शुभ परिणाम प्राप्त नहीं होते।

    इस दिन जलाएं दीपक

    पीपल के पास गुरुवार और शनिवार के दिन दीपक जलाना उत्तम माना जाता है। दीपक जलाने के लिए सरसों के तेल का प्रयोग करें।

    पूजा से मिलता है ये लाभ

    मान्यता के अनुसार, पीपल में ब्रह्मा, विष्णु और शिव का वास होता है। यही वजह है कि यह वृक्ष पूजनीय है। इसकी पूजा करने से तीनों देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

    करें ये उपाय

    पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए रोजाना पीपल की जड़ में जल अर्पित करना लाभकारी होगा। इसके साथ ही पीपल के पौधे लगाना शुभ माना गया है। इस वृक्ष की पूजा करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है।

    यह भी पढ़ें: Panchak June 2024: जून में 5 नहीं बल्कि इतने दिन लगेगा पंचक, इस बातों का जरूर रखें ध्यान

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।