Peepal ke Upay: पीपल के इन उपायों से जीवन के डर से मिलेगा छुटकारा, पितृ दोष होगा दूर
अगर आप जीवन में लंबे समय से दुख और संकट का सामना कर रहे हैं तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पीपल (Peepal ke totke) के पेड़ से जुड़े उपाय बेहद फलदायी साबित होते हैं। इस पेड़ के नीचे शिवलिंग विराजमान कर पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। ऐसे में आइए जानते हैं पीपल के पेड़ के उपायों के बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ऐसे कई पेड़-पौधें हैं, जिनकी पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। इन्हीं में से एक है पीपल का पेड़। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस पेड़ में देवी-देवताओं और पितरों का वास होता है। इस पेड़ की रोजाना पूजा-अर्चना (Peepal tree worship benefits) और जल देने से व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के डर से छुटकारा मिलता है। साथ ही पितरों की कृपा से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। अगर आप जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति चाहते हैं, तो सच्चे मन से पीपल (Peepal ke totke) से जुड़े उपाय करें। इससे आपको जीवन में शुभ परिणाम मिलेंगे। साथ ही रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं पीपल के उपायों के बारे में।
जीवन में सभी दुख होंगे दूर
अगर आपकी कुंडली में अशुभ ग्रहों की स्थिति मजबूत है, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोजाना सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें। सरसो के तेल का दीपक जलाएं। जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से कुंडली में अशुभ ग्रहों से छुटकारा मिलता है। घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही सभी दुख दूर होते हैं।
(Pic Credit- Freepik)
यह भी पढ़ें: Peepal ke Upay: शनिवार को ऐसे करें पीपल की पूजा, सभी रोग होंगे दूर और शनि देव की कृपा होगी प्राप्त
हनुमान चालीसा का पाठ करें
शत्रु पर विजय प्राप्त करने के लिए शनिवार और मंगलवार के दिन पीपल पेड़ के नीचे बैठकर विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही हनुमान जी के मंत्रों का जप करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होते हैं और सभी डर (Peepal ke upay for fear) दूर होते हैं।
रुके हुए काम होंगे पूरे
सोमवार के दिन पीपल पेड़ के नीचे शिवलिंग को विराजमान कर पूजा-अर्चना करने का अधिक महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, पीपल पेड़ के नीचे शिवलिंग की उपासना करने से साधक को महादेव के कृपा प्राप्त होती है। साथ ही उनकी कृपा से रुके हुए काम पूरे होते हैं।
पितृ दोष होगा दूर
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें और दीपक जलाकर पितरों की पूजा करें। इस उपाय को करने से पितरों प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष की समस्या से छुटकारा मिलता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस पेड़ को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है, तो ऐसे में इस पेड़ की पूजा करने से श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें: Peepal ke Upay: पाना चाहते हैं सुख, शांति और धन, तो जरूर करें पीपल के पेड़ से जुड़े ये उपाय
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।