Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Peepal Ke Ped Ke Upay: विवाह में आ रही है अड़चन तो आजमाएं पीपल के ये उपाय, बुरे दौर से भी मिलेगा छुटकारा

    By Shivani SinghEdited By: Shivani Singh
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 10:24 AM (IST)

    Peepal Ke Ped Ke Upay हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का विशेष महत्व है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल संबंधी कुछ खास उपाय करके व्यक्ति शादी में आ र ...और पढ़ें

    Hero Image
    Peepal Ke Ped Ke Upay: विवाह में आ रही है अड़चन तो आजमाएं पीपल के ये उपाय,

    नई दिल्ली, Peepal Ke Ped Ke Upay: पौराणिक काल से ही पीपल को पूजनीय माना जाता है। हिंदू ग्रंथों में पीपल के पेड़ को देव वृक्ष के रूप में बताया गया है। माना जाता है की पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु, महेश का निवास होता है। जहां पीपल के पेड़ में ब्रह्मा जी, ऊपर के भाग में शिव जी और तने में विष्णु जी का वास होता है। इसके साथ ही पीपल के पेड़ में शनि देव का भी वास होता है। ब्रह्म पुराण मके एक प्रसंग में बताया गया है। जहां शनिदेव स्वयं कहते हैं कि शनिवार के दिन जो व्यक्ति नियमित रूप से पीपल के पेड़ की पूजा करेगा। उसके सभी काम सिद्ध होंगे और हर कष्ट से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही जो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करेगा, उन्हें ग्रहों के कारण मिलने वाले कष्टों से निजात मिलेगा। ऐसे में जानिए कि पीपल के पेड़ संबंधी कौन से उपाय करने से सुख-समृद्धि के साथ शादी में आ रही अड़चनों से छुटकारा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपल के पेड़ संबंधी उपाय

    जल्द विवाह के लिए

    शनिवार के दिन एक लोटे में दूध और थोड़ा सा तिल डालकर पीपल की जड़ में चढ़ाएं। इसके साथ ही ऊं नमो वभगतवे वासुदेवाए नम: का जाप करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि के साथ शादी में आ रही अड़चनों से छुटकारा मिलेगा।

    शनि दशा निवारण के लिए

    हर शनिवार को शाम के समय स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें। इसके साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 5 परिक्रमा कर लें। ऐसा करने से शनि की महादशा से मुक्ति मिलती है।

    आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए

    शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल में गुड़ और दूध मिलाकर अर्पित करें। इसके साथ ही अपनी कामना करें। फिर पीपल को स्पर्श करते हुए परिक्रमा कर लें।

    कष्टों से छुटकारा पाने के लिए

    शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 108 बार 'ऊँ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से कुंडली से ग्रह दोष हटने के साथ हर कष्ट से छुटकारा मिल जाएगा।

    Pic Credit- Ministry of mumbai

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।