Bihar Crime: लखीसराय में अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या, एक में पत्नी पर पति के कत्ल का आरोप
Bihar Crime जिले में हुई अलग-अलग वारदातों में दो लोगों की दर्दनाक हत्या कर दी गई। पहली घटना थाने के करीब घटित हुई जबकि दूसरे अपराध में पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप है।

लखीसराय, जागरण संवाददाता: लखीसराय के सूर्यगढ़ा और किऊल थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या कर दी गई है। इनमें से एक मामले में पत्नी पर ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप है।
थाने से महज दो सौ गज दूरी पर युवक की हत्या
किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन में सोनू कुमार नाम के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह किऊल थाने के बगल में एक चाय की दुकान पर बैठा था, इस दौरान एक युवक ने आकर सोनू कुमार पर चाकू से वार कर दिया।
किऊल थाने से महज दो सौ गज की दूरी पर स्थित चाय की दुकान पर रविवार को चाकू से गोदकर जिस लड़के की हत्या की गई है वह नालंदा जिले के मुर्गियाचक का सोनू कुमार पुत्र श्लोक यादव था, जिसकी उम्र 22 वर्ष थी।
मृतक किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन स्थित अपने ननिहाल आया था। मृतक के नाना कुशो यादव हैं। हमलावर हमले के बाद भाग निकला। आनन-फानन में स्वजन घायल को अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हथौड़े और चाकू से पति की हत्या
दूसरी घटना में माणिकपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में पत्नी पर अपने प्रेमी और सहयोगी के साथ मिलकर हथौड़े से पीट-पीटकर और चाकू से गोदकर अपने पति गुलशन कुमार की हत्या का आरोप है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी बबिता देवी तथा दो अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मृतक के भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि माणिकपुर गांव के राजीव कुमार, मृतक के साले टोरलपुर गांव के नीरज कुमार, धीरज कुमार व बबिता देवी के कथित प्रेमी लक्ष्मीपुर गांव के राहुल कुमार ने घटना को अंजाम दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।