Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj Ka Panchang: आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत, जानें आज के शुभ मुहूर्त, योग, राहुकाल एवं दिशाशूल

    By Jeetesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Dec 2021 09:30 AM (IST)

    Aaj Ka Panchang आज 22 दिसंबर 2021बुधवार का दिन है। हालांकि आज प्रातः काल में पहले तृतिया तिथि रहेगी लेकिन शाम को 04 बजकर 53 मिनट से चतुर्थी तिथि लग जाएगी। इसलिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत और पूजन आज 22 दिसंबर को ही किया जाएगा।

    Hero Image
    Aaj Ka Panchang: आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत, जानें आज के शुभ मुहूर्त, योग, राहुकाल एवं दिशाशूल

    Aaj Ka Panchang: आज 22 दिसंबर 2021,बुधवार का दिन है।हिंदी पंचांग के अनुसार आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीय तिथि है। हालांकि आज प्रातः काल में पहले तृतिया तिथि रहेगी लेकिन शाम को 04 बजकर 53 मिनट से चतुर्थी तिथि लग जाएगी। गणेश पूजन शाम को करने का विधान है, इसलिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत और पूजन आज, 22 दिसंबर को ही किया जाएगा। आज बुधवार होने के कारण आज संकष्टी चतुर्थी का पूजन और भी फलदायी है। इसके साथ ही इस दिन पुष्य नक्षत्र लग रहा है। पुष्य नक्षत्र को अतिशुभ नक्षत्रों में गिना जाता है। इस नक्षत्र में किया गया कोई भी कार्य और पूजन विशिष्ट फल प्रदान करता है।इसके अतिरिक्त आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल के अलावा सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का पंचांग

    आज 22 दिसंबर 2021 का पंचांग

    आज का दिशाशूल: उत्तर।

    आज का पर्व एवं त्योहार: श्री गणेश चतुर्थी।

    आज की भद्रा: प्रात: 03:54 बजे से शाम 04:53 बजे तक।

    विक्रम संवत 2078 शके 1943 दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमंत ऋतु पौष मास कृष्ण पक्ष की तृतीया 16 घंटे 53 मिनट तक, तत्पश्चात् चतुर्थी पुष्य नक्षत्र 24 घंटे 45 मिनट तक, तत्पश्चात् आश्लेषा नक्षत्र ऐन्द्र योग 12 घंटे 02 मिनट तक, तत्पश्चात् वैधृति योग कर्क में चंद्रमा।

    सूर्योदय और सूर्यास्त

    आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 07 बजकर 10 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 05 बजकर 29 मिनट पर होगा।

    चंद्रोदय और चंद्रास्त

    चंद्रोदय आज शाम 08 बजकर 12 मिनट पर होगा और चंद्र के अस्त सुबह 09 बजकर 40 मिनट पर होगा।

    आज का शुभ समय

    ब्रह्म मुहूर्तः प्रातः 05 बजकर 21 मिनट से 06 बजकर 15 मिनट तक।

    अभिजित मुहूर्त: ज्ञात नहीं है।

    विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से दोपहर 02 बजकर 44 मिनट तक।

    अमृत काल: आज शाम को 05 बजकर 44 मिनट से शाम 07 बजकर 29 मिनट तक।

    डिस्क्लेमर

    ''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।''

     

    comedy show banner
    comedy show banner