Numerology: इस मूलांक के जातकों पर हमेशा बरसती है देवगुरु बृहस्पति की कृपा, करियर में मिलता है फायदा
ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान करियर बुद्धि कारोबार और विवाह का कारक ग्रह माना जाता है। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक (Numerology Predictions) के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर देवगुरु बृहस्पति की असीम कृपा बरसती है जिससे उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ देखने को मिलता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वह भाग्यशाली मूलांक कौन-सा होने वाला है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक मूलांक माने गए हैं। मूलांक का पता असल में व्यक्ति की जन्मतिथि से लगाया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी महीने की 16 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 7 होगा, क्योंकि 1 और 6 को आपस में जोड़ने पर 7 मिलता है।
ये है वो लकी मूलांक
मूलांक 3 के स्वामी देवगुरु बृहस्पति माने जाते हैं। जिस किसी जातक का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को होता है, उसका मूलांक 3 माना जाता है। अंक ज्योतिषियों की मानें इस मूलांक पर देवगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा (Wealth horoscope March 2025) बरसती है, जिससे इन जातकों को पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता।
इन क्षेत्रों में होता है लाभ
मूलांक 3 के जातकों पर देवगुरु बृहस्पति की कृपा हमेशा बनी रहती है और इन्हें जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अपनी कड़ी मेहनत के कारण इन्हें करियर में बड़ी सफलता भी मिलती है। वहीं नौकरी करने वाले जातक भी अपनी कड़ी मेहनत से पदोन्नति पाते हैं और इनके पास संसाधनों की भी कोई कमी नहीं होती। मूलांक 3 वाले लोग बड़े अध्ययनशील होते हैं और पढ़ने-लिखने में इनकी विशेष रुचि होती है।
यह भी पढ़ें - Lucky zodiac signs: मार्च महीने में इन 2 राशियों की बदलेगी किस्मत, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात
(Picture Credit: Freepik)
ये होती है खासियत
मूलांक 3 के जातक बहुत ही बुद्धिमान और मेहनती होते हैं। साथ ही यह लोग जीवन का हर फैसला बड़ी ही चतुराई के साथ लेते हैं। इसके कार्य से लोग प्रभावित होते हैं। साथ ही ये लोग साहसी होते हैं और किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानतें। इस मूलांक के जातक भूमि का क्रय व विक्रय, वक्ता, नेता, शिक्षा आदि से संबंधित व्यवसायों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें - Numerology Predictions: किस मूलांक के लड़के बनते हैं अच्छे लाइफ पार्टनर, पूरी जिंदगी निभाते हैं साथ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।