Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology: कैसा होता है नंबर 5 और 7 का रिश्ता, साथ ही जानिए अपना भाग्यांक

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 10:36 AM (IST)

    Numerology अंकशास्त्र के अनुसार भाग्यांक के द्वारा किसी भी व्यक्ति के करियर बिजनेस लव लाइफ वैवाहिक जीवन और भविष्य के बारे में आसानी से जाना जा सकता है। ऐसे ही एक्सपर्ट से जानिए कि 5 और 7 भाग्यांक के साथ कैसा होता है रिश्ता।

    Hero Image
    Numerology: कैसा होता है नंबर 5 और 7 का रिश्ता, साथ ही जानिए आपका क्या है भाग्यांक

    नई दिल्ली, Numerology: अंकशास्त्र में दो नंबरों के बीच रिश्ते को देखें तो भाग्यांक (Life Path Number) 5 और 7 दोनों के ही शुरू से ही एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने की संभावना होती है। और अगर दोनों

    व्यक्ति इस आकर्षण को और आगे बढ़ाते हैं तो रोमांस होने की भी संभावना होती है। हालांकि, नंबर 7 को नंबर 5 के साथ किसी रिश्ते में जुड़ने के बारे में सावधानी से विचार करना चाहिए, क्योंकि नंबर 7 के निराश और आहत होने की संभावना ज्यादा है। जानिए देश के प्रमुख कू ऐप पर वीएस एस्ट्रोलॉजी पेज के ज्योतिषाचार्य, अंकशास्त्री डॉ. गौरव गीते से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. गीते के मुताबिक शुरुआत में रिश्तों के लिए इन दोनों का दृष्टिकोण बहुत अलग होता है। जहां नंबर 5 का व्यक्ति छोटे अफेयर में ज्यादा दिलचस्पी रखने के साथ वचनबद्धता से दूर भागता है, जबकि नंबर 7 वाला व्यक्ति कभी न खत्म होने वाले प्यार की तलाश में रहता है। यानी नंबर 5 को नंबर 7 काफी गहरा लग सकता है और अगर नंबर 7 ज्यादा लंबे वक्त तक रिश्ते की इच्छा जताता है, तो नंबर 5 आसानी से डर जाता है।

    भाग्यांक 5 चुलबुला होता है और इससे नंबर 7 की असुरक्षा और ईर्ष्या बढ़ती है। बेहतर होगा अगर नंबर 5, नंबर 7 की भावनाओं के प्रति अधिक विचारशील और संवेदनशील होने की कोशिश करे। वहीं, भावनाओं को व्यक्त न करने की नंबर 5 की प्रवृत्ति, नंबर 7 को निराश कर सकती है।हालाँकि, जब नंबर 5 अपनी भावनाओं का इजहार करे तो नंबर 7 को इसकी सराहना-तारीफ करनी चाहिए।

    वैसे, नंबर 7 को एक ऐसे नंबर 5 वाले व्यक्ति से मिलना चाहिए, जो गंभीर और लंबे रिश्ते की एक जैसी इच्छा रखता है, जिससे दोनों का रिश्ता बेहतर और सफल होगा, बशर्ते दोनों अपने मामलों को हल करने की कोशिश करें और ये जानें कि वे अपने रिश्ते में कहां खड़े हैं। केवल तभी एक-दूसरे के साथ खुशियां हासिल कर सकते हैं। अगर दोनों लंबे समय तक एक साथ रहने के लिए दृढ़ हैं, तो वे अच्छी तरह से मिल जाएंगे और उनके पास एक साथ बतियाने और जानने के लिए बहुत सी दिलचस्प चीजें होंगी।

    कैसे जानें अपना भाग्यांक

    अंक शास्त्र यानी न्यूमेरोलॉजी के मुताबिक अगर दो व्यक्तियों के बीच रिश्ता कैसा हो यह पता लगाने के लिए, दोनों के भाग्यांक (Life Path Number) की जरूरत पड़ती है। इसके लिए व्यक्ति की जन्मतिथि यानी तारीख, महीना और वर्ष के सभी अंकों का जोड़ निकालकर अंत में इसे एक अंक में ले आएं। जैसे किसी की जन्मतिथि 12 जनवरी 1995 है, तो इसका भाग्यांक होगा- (1+2)+1+(1+9+9+5)= 3+1+24=28 और 28 का मतलब है 2+8=10 यानी 1 (एक)

    Pic Crdit- Freepik

    डिसक्लेमर

    इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही

    रहेगी।