Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में राशियों के अनुसार इस तरह करें शक्ति की पूजा, अदभुत फलदायक होंगे

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2016 04:21 PM (IST)

    नवरात्र में श्रद्धालु पूजन के साथ दुर्गा सप्तशती का भी पाठ करते हैं। राशियों के अनुसार भी शक्ति की उपासना की जाती है जो सारे कामनाओं को पूर्ण करती है।

    शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं। घटस्थापन, पूजन और व्रत आदि की तैयारियों के लिए बाजारों में काफी भीड़भाड़ रही। वहीं, शहर के तमाम मंदिरों को भव्य सजाया गया है। उनमें पूजा-अर्चना के साथ भजन-संध्या आदि की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज मां के शैलपुत्री रूप की पूजा हुई। नवरात्र में श्रद्धालु पूजन के साथ दुर्गा सप्तशती का भी पाठ करते हैं। राशियों के अनुसार भी शक्ति की उपासना की जाती है जो सारे कामनाओं को पूर्ण करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशियों के अनुसार कैसे करें शक्ति की पूजा

    मेष-

    माता को रक्त चंदन, रक्त पुष्प और खीर अर्पण करें।

    वृष-

    पंच मेवा, सुपारी, श्र्वेत चंदन, पुष्प चढ़ाएं।

    मिथुन-

    केला, पुष्प, धूप से पूजा करें।

    कर्क-

    बताशे, चावल, दही के साथ पूजा करें।

    सिंह-

    कांस्य पात्र में रोली, चंदन, केसर, कपूर के साथ आरती करें।

    कन्या-

    फल, पलो, गंगाजल मां को अर्पण करें।

    तुला-

    दूध, चावल, चुनरी चढ़ाएं और घी के दीये से आरती करें।

    वृषक-

    लाल फूल, गुड़, चावल और चंदन के साथ पूजा करें।

    धनु-

    हल्दी, केसर, तिल का तेल और पीले फूल अर्पण करें।

    मकर-

    सरसों के तेल का दीया, पुष्प, चावल, कुमकुम और सूजी का हलवा मां को अर्पण करें।

    कुंभ-

    पुष्प, कुमकुम, तेल का दीपक, अर्पण करें।

    मीन-

    हल्दी, चावल, पीले फूल और केले के साथ पूजन करें।

    जानें, नवरात्र के पहले दिन के नक्षत्र, योग व घट/कलश स्थापना के सही मुहूर्त

    नवरात्र 2016: इसी समय करें इस बार घट-स्थापना की पूजा ये है अति शुभ मुहूर्त