Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nautapa 2022: शुरू हुआ नौतपा, अगले नौ दिन होगी भयनक गर्मी

    Nautapa 2022 सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा शुरू हो जाता है। इस साल नौतपा 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक रहेगा। मान्यता है कि नौतपा के पहले नौ दिन भीषण गर्मी पड़ती है।

    By Shivani SinghEdited By: Updated: Wed, 25 May 2022 08:09 AM (IST)
    Hero Image
    Nautapa 2022: जानिए नौतपा के बारे में सबकुछ

    नई दिल्ली, Nautapa 2022: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर वर्ष ज्येष्ठ मास की ग्रीष्म ऋतु के साथ नौतपा की शुरुआत हो जाती है। इसी के साथ आज सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं। यहां पर सूर्य पूरे 15 दिनों तक रहते हैं। मान्याता है कि रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही शुरुआत के नौ दिन भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो जाता है। बता दें कि इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात करें, तो नौतपा के दौरान तेज हवा, बारिश के साथ-साथ तूफान तक आने की स्थिति बन जाती है। जब सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पड़ती है तो वातावरण गर्म हो जाता है। ऐसे में आंधी-तूफान की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नौतपा के दौरान किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले सौ बार सोचा जाता है। क्योंकि नौतपा के दौरान ग्रहों का शुभ के साथ-साथ अशुभ प्रभाव भी अधिक पड़ता है।

    नौतपा प्रारंभ और समाप्त की तिथि

    ज्योतिष शास्त्र ते अनुसार, 25 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। जो 8 जून को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे।

    नौतपा के दौरान होगी कई ग्रहों की युति

    ज्योतिष शास्त्र में भी नौतपा का विशेष महत्व होता है। क्योंकि इसी के आधार में आने वाले समय की भविष्यवाणी करते हैं। इसके अलावा 18 जून तक शुक्र और राहु एक ही राशि में रहेंगे। ऐसे में दोनों की युति क्रोध योग बना रहा है जो कई राशियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए हर राशि के जातकों को इस दौरान विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। इसके अलावा बुध भी वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर की दृष्टि भी युति में पड़ रही है जो मिलकर अति वृष्टि योग बना रहा है ऐसे में कई जगहों पर कम बारिश होगी। लेकिन वहीं कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति भी पैदा होगी।

    Pic Credit- Freepik

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'