Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naukri Ke Upay: नौकरी न मिलने पर इन उपायों की लें मदद, जीवन में मिलेगी सफलता

    By Kaushik SharmaEdited By: Kaushik Sharma
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 12:11 PM (IST)

    Naukri Ke Upay अच्छी खासी पढ़ाई करने के बाद भी अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो इसके पीछे कई वजह हो सकती है। ज्योतिष शास्त्र में नौकरी पाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं जिनको करने से इंसान नौकरी पाने में आ रही परेशानियों से छुटकारा पा सकता है और इंटरव्यू में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

    Hero Image
    Naukri Ke Upay: नौकरी न मिलने पर इन उपायों की लें मदद, जीवन में मिलेगी सफलता

     धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Naukri Ke Upay: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। अच्छी खासी पढ़ाई करने के बाद भी अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है, तो इसके पीछे कई वजह हो सकती है। ज्योतिष शास्त्र में नौकरी पाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से इंसान नौकरी पाने में आ रही परेशानियों से छुटकारा पा सकता है और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त की जा सकती है। चलिए हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बातएंगे, जिनको करने से नौकरी पाने में सहायता मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Maa Kali Ke Upay: तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं ये उपाय, बनी रहेगी मां काली की कृपा

    नौकरी पाने के उपाय

    -अगर आप काफी समय से नौकरी ढूंढ रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं रही है, तो सोमवार के दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें। एक मुट्ठी साबुत चावल को पानी में गीला कर भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर दें। साथ ही 11 बेलपत्र चढ़ाएं और शिव चालीसा का पाठ कर आरती करें। इस दौरान भगवान शिव से जॉब पाने के लिए प्रार्थना करें। इस उपाय को करने से नौकरी मिलने के योग बनते हैं।

    -अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है, तो परेशान न हो। इसके लिए शनिवार के दिन भगवान शनि देव की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में से बाधाएं खत्म होती हैं और नौकरी जल्दी मिलती है।

    -अगर आप कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो इससे पहले आप हनुमान मंदिर में एक नींबू में लौंग को गाड़ दें। इसके बाद नींबू को हाथ में लेकर 'ऊं श्री हनुमंते नम:' मंत्र का 108 बार सच्चे मन से जाप करें। इसके पश्चात इसे इंटरव्यू में साथ लेकर जाएं। ऐसा करने से इंटरव्यू में सफलता प्राप्त होती है।

    -किसी नौकरी की तलाश में जाने से पहले 7 तरह के अनाज को सुबह पक्षियों को खिलाएं। इसके बाद इष्ट देवी-देवता के दर्शन अवश्य करें। इस उपाय को करने से आपको सफलता मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Mahatma Gautam Buddha: महात्मा गौतम बुद्ध ने किस वजह से किया था गृह त्याग? जानें कारण

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    Pic Credit- Freepik