Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nandi Puja: नंदी के कान में इस तरह बोलें अपनी मनोकामना, पूरी होगी हर इच्छा

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 11:41 AM (IST)

    नंदी महाराज को शिव जी की सवारी के रूप में जाना जाता है। हर शिव मंदिर में नंदी भी मुख्य रूप से पाए जाते हैं। साथ ही अपनी इच्छा महादेव तक पहुंचाने के लिए आपको नंदी जी के कान में मनोकामना बोलने का प्रचलन भी है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस तरह नंदी जी के कान में अपनी इच्छा बोलनी चाहिए ताकि वह जल्द पूरी हो सके।

    Hero Image
    Nandi Puja नंदी के कान में इस तरह बोलें अपनी मनोकामना।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नंदी, भगवान शिव के गणों में से भी एक हैं। महादेव के साथ-साथ नंदी जी की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। धार्मिक मत है कि भगवान शिव अधिकतर अपनी तपस्या में ही लीन रहते हैं। ऐसे में उन तक अपनी इच्छा पहुचाने के लिए नंदी जी (Nandi Ke Kaan Me Kaise Bole) का सहारा लिया जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं इससे संबंधित नियम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों कही जाती है मनोकामना

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने ही नंदी जी को यह वरदान दिया था, कि जो भी तुम्हारे कान में आकर अपनी इच्छा बोलेगा, उसकी हर इच्छा पूरी होगी। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को अपनी इच्छा महादेव तक पहुचानी है, तो वह नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कहता है।

    इस तरह बोलें मनोकामना

    नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कहने से पहले विधि-विधान से उनका पूजन करना चाहिए और दीपक जलाएं उन्हें भोग लगाना चाहिए। इसके बाद ऊँ शब्द बोलकर अपनी मनोकामना नंदी जी के कान में कहनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यदि आप नंदी जी के बाएं कान में (Nandi Ke Kaan Me Kya Kahe) मनोकामना कहते हैं, तो वह जल्द महादेव तक पहुंचती है और पूरी होती है।

    यह भी पढ़ें - Tulsi Mala Rules: तुलसी माला धारण करते समय इन बातों का रखें ध्यान, तभी मिलेगा पूर्ण फल

    रखें इन बातों का ध्यान

    नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कहते समय इस बात का पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए, कि आपके द्वारा कही गई बात कोई और न सुन रहा हो, इसलिए अपनी बात कहते समय आपको अपना मुंह भी ढक लेना चाहिए। मनोकामना कहने के बाद नंदी जी को कुछ भेंट जैसे - फल, प्रसाद या धन आदि अर्पित करना चाहिए। अंत में कहें कि 'नंदी महाराज हमारी मनोकामना पूरी कीजिए'।

    कैसे होनी चाहिए मनोकामना

    नंदी जी (Nandi Ke Kaan Me Kaise Bole) के कान में ऐसा इच्छा कहनी चाहिए, जिसका पूरा होना संभव हो। इसी के साथ किसी के अहित से जुड़ी इच्छा भी नंदी जी के कान में नहीं कहनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Bhanu Saptami 2024: भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए करें उनके नामों का जाप, पूरे साल बरसेगी कृपा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।