Muharram 2021: हज़रत इमाम हुसैन की शहादत है अमर, अपने प्रियजनों को भेजें ये खास पैगाम
Muharram 2021 मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर हिजरी का पहला माह होता है। यह गम का माह है। इस माह में पैगम्बर हज़रत मोहम्मद के नाती हज़रत इमाम हुसैन ने इंसान ...और पढ़ें

Muharram 2021: मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर हिजरी का पहला माह होता है। यह गम का माह है। इस माह में पैगम्बर हज़रत मोहम्मद के नाती हज़रत इमाम हुसैन ने इंसानियत की रक्षा के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ कर्बला में शहादत दी थी। मुहर्रम का 10वां दिन आशूरा कहलाता है, इस दिन ही इमाम हुसैन की शहादत हुई। उनकी याद में हर साल ताजिए निकाले जाते हैं और मातम मनाया जाता है। फिर उनको कर्बला में दफन किया जाता है। इस वर्ष मुहर्रम शुक्रवार 20 अगस्त को है। इस अवसर पर आप हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद करें और अपने मित्रों तथा परिजनों को ये खास पैगाम भेजें।
1. कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर नाज़ है,
उस नवासे पर मुहम्मद को नाज़ है,
यूं तो लाखों सिर झुके सज़दे में लेकिन,
हुसैन ने वो सज़दा किया, जिस पर खुदा को नाज़ है।
Muharram 2021
2. सजदे से कर्बला को बंदगी मिल गई,
सब्र से उम्मत को ज़िंदगी मिल गई,
एक चमन फातिमा का गुजरा,
मगर सारे इस्लाम को ज़िंदगी मिल गई।
Muharram 2021
3. मुहर्रम पर याद करो वो कुर्बानी,
जो सिखा गया सही अर्थ इस्लामी,
ना डिगा वो हौसलों से अपने,
काटकर सर सिखाई असल जिंदगानी।
Muharram 2021
4. मुहर्रम के मौके पर खुदा
आपको और आपके पूरे परिवार को
स्वास्थ्य, शांति और खुशहाली दे।
Muharram 2021
5. मेरी दुआ है कि यह नववर्ष
आपके जीवन में बहुत सारी खुशियां,
स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।
मुहर्रम 2021 मुबारक आपको।
6. हम लोग अल्लाह के भेजे बन्दे पर विश्वास करें,
उस उजाले का अनुसरण करें,
जो उसके साथ उतारा गया है।
आपको और आपके पूरे परिवार को मुहर्रम 2021 मुबारक!
7. अपनी तक़दीर जगाते हैं तेरे मातम से,
खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से,
अपने इज़हार-ए-अक़ीदत का सिलसिला ये है,
हम नया साल मनाते है तेरे मातम से।
आपको और आपके पूरे परिवार को मुहर्रम 2021 मुबारक!
डिस्क्लेमर
''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।''

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।