Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motivational Story: जीवन में कुछ बड़ा करना हो तो बड़ी रखो सोच तभी सफलता भी होगी बड़ी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 04:59 PM (IST)

    Motivational Story आज की यह कहानी इस बात पर आधारित है कि जीवन में अगर कुछ बड़ा करना है तो व्यक्ति को अपनी सोच बड़ी रखनी चाहिए। अगर व्यक्ति के सपने बड़े होंगे तभी सफलता भी बड़ी होगी। इसके लिए व्यक्ति को बड़ा सोच होगा।

    Hero Image
    Motivational Story: जीवन में कुछ बड़ा करना हो तो बड़ी रखो सोच, तभी सफलता भी होगी बड़ी

    Motivational Story: आज की यह कहानी इस बात पर आधारित है कि जीवन में अगर कुछ बड़ा करना है तो व्यक्ति को अपनी सोच बड़ी रखनी चाहिए। अगर व्यक्ति के सपने बड़े होंगे तभी सफलता भी बड़ी होगी। इसके लिए व्यक्ति को बड़ा सोच होगा। आइए पढ़ते हैं यह प्रेरक कहानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक व्यक्ति था जो गरीब परिवार में रहता था। वह बहुत दिनों से नौकरी की तलाश कर रहा था। लेकिन उसे अपने शहर में नौकरी नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में उसने दूसरे शहर में किस्मत आजमाने का फैसला किया। उसने अगले ही दिन ट्रेन पकड़ी और दूसरे शहर की तरफ निकल गया। उसकी मां ने एक टिफिन बॉक्स में रोटियां रख कर दीं। वह इतना गरीब था कि उसके घर में सब्जी नहीं बनती थीं। ऐसे में बस उसकी मां ने रोटियां ही दी थीं।

    जब उसका आधा सफर तय हो गया तब उसे भूख लगी। उसने टिफिन निकाला और रोटियां खाने लगा। जैसे वो रोटी खा रहा था उससे उसके आस-पास बैठे लोग उसे देख रहे थे। वह पहले रोटी तोड़ता, फिर टिफिन में कुछ घुमाकर कौर को मुंह में डालता। ऐसा लग रहा था मानो वह रोटी के साथ सब्जी भी खा रहा है।

    लोग उसे हैरान होकर देख रहे थे। वो ऐसा क्यों कर रहा था उन्हें समझ नहीं आ रहा था। लोग उसे ऐसे ही देख रहे थे। लेकिन एक व्यक्ति ने उससे पूछ ही लिया, “भाई, तुम्हारे टिफिन बॉक्स में बस रोटियां ही हैं। तो उसे टिफिन में घुमाकर मुंह में क्यों डाल रहे हो। ”

    युवक ने जवाब दिया कि हां मेरे पास केवल रोटी हैं। लेकिन इस खाली टिफिन में रोटी घुमाकर मैं यह सोच रहा हूं कि मैं रोटी के साथ अचार भी खा रहा हूं। व्यक्ति ने पूछा कि क्या इससे उसे अचार का स्वाद आ रहा है। युवक ने कहा कि मैं रोटी-अचार सोचकर खा रहा हूं तो मुझे स्वाद भी आ रहा है। जब उसके आस-पास बैठे लोगों ने बात सुनी तो एक व्यक्ति ने बोला कि अगर सोचना ही था तो अचार ही क्यों सोचा, मटर पनीर या शाही पनीर सोच लेते। इस तरह तुम उन सब्जियों का भी स्वाद ले पाते। बड़ा सोचो तभी सफलता बड़ी मिलेगी। अगर व्यक्ति के सपने बड़े होंगे तभी सफलता भी बड़ी होगी। इसके लिए व्यक्ति को बड़ा सोच होगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner