Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aries Yearly Horoscope 2023: मेष राशि के जातकों के लिए नया साल रहेगा खुशियां से भरा, जानिए वार्षिक राशिफल

    By Shivani SinghEdited By: Shivani Singh
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 02:38 PM (IST)

    Aries Yearly Horoscope 2023 भविष्य को काफी हद तक ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से जान सकते हैं। मेष राशि के जातकों के लिए नया सा मिला जुला जाने वाला है। जानिए मेष राशि के जातकों के लिए कितना अच्छा बीतेगा आने वाला साल।

    Hero Image
    Aries Yearly Horoscope 2023: मेष राशि वार्षिक राशिफल

    नई दिल्ली, Aries Yearly Horoscope 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल में शनि, गुरु ब्रहस्पति सहित सूर्य, शुक्र सहित अन्य ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में मेष राशि के जातकों के जीवन पर भी शुभ और अशुभ प3भाव पूरे साल देखने को मिलेगा। जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों की राशि मेष होती है। जानिए मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा नया साल। जानिए इंदौर के पंडित हर्षित मोहन शर्मा से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2023 आपका पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा रहेगा, लेकिन शुरुआती महीनों में मानसिक क्लेश किसी न किसी कारण से लगा ही रहेगा। कोई भी काम बिना झंझट में पड़े सफल नही हो सकेगा। व्यवसायी वर्ग को भी जोखिम लेने के बाद ही सफलता मिल सकेगी। पुराने कार्य पूर्ण होने अथवा उधारी की वापसी पर भी धन की आमद होगी। उधार किसी को ना दे अन्यथा वापसी में परेशानी आएगी। घर का वातावरण एवं सेहत दोनों बदलते रहेंगे।

    वर्ष के प्रथम माह में शनि ग्रह ग्यारहवें घर में गोचर करेंगे जिससे जातक को वाहन सुख, खुद का घर बनाने का सपना पूरा हो सकता है, मेष राशि वालों का व्यक्तित्व ऊपर से कठोर पर सरल हृदय के होते हैं। नौकरीपेशा और विद्यार्थियों के लिए कैसा रहेगा साल 2023 वर्ष के मध्य में गुरु ग्रह लग्न में होने के कारण विद्यार्थियों को अपार सफलता मिलेगी और अध्ययन के लिए यह बहुत अच्छा समय साबित होगा। वर्ष के मध्य में नौकरीपेशा लोगों की तरक्की होने के पूर्ण योग हैं। जो विद्यार्थी कई वर्षो से सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, वह अप्रैल से नवंबर माह के मध्य नौकरी हासिल कर सकते हैं।

    महिलाओं को इस वर्ष मिलाजुला परिणाम मिलेगा, पर शादी के मामले में यह वर्ष सुखद अनुभूति देगा जिन जातकों की शादी होने में दिक्कत आ रही है उन्हे इस वर्ष अपने पसंद का पार्टनर मिल सकता है। वर्ष के अंत में मेष राशि के जातकों को वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए। जातक को सेहत से अनदेखी करना महंगा पड़ सकता है इसलिए डॉक्टर का उचित परामर्श अवश्य लेना चाहिए, बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी, वर्ष के अंत में परिवार में वातावरण तनावग्रस्त रहेगा मतभेद के चलते बोल चाल भी प्रभावित होगा। व्यसन से दूर रहे अन्यथा धन एवं शरीर हानि होगी। मेष राशि के जातकों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और हर मंगलवार हनुमान मंगल कवच का पाठ करना चाहिए और मूंगा रत्न धारण करना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner