Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Merry Christmas 2022: इन SMS, शायरी और कोट्स से करें अपने प्रियजनों को क्रिसमस विश

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 11:08 AM (IST)

    Merry Christmas 2022 क्रिसमस का त्यौहार ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत ही खास होता है। जिसे दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। लोग मौज मस्ती करते हैं एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और साथ ही इस दिन की शुभकामनाएं भी।

    Hero Image
    Merry Christmas 2022: क्रिसमस के मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Merry Christmas 2022: क्रिसमस का त्यौहार हर साल 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसे लेकर हर कोई एक्साइटेड रहता है खासकर बच्चे। यह ईसाईयों का प्रमुख त्योहार है। इसी दिन भगवान इशा मसीह (Jesus) का जन्म हुआ था। लोग इस दिन एक-दूसरे को Happy Christmas बोलते है, उपहार भेंट करते हैं और साथ में भोजन भी करते हैं। तो अपने करीबियों को आप यहां दिए गए मैसेजेस, शायरी और कोट्स के जरिए करें Merry Christmas विश।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Christmas Wishes in Hindi

    1. ठिठुरती सर्दियों में क्रिसमस के आनंद को महसूस करो

    जिंदगी खूबसूरत है, इस सबक को आत्मसात करो

    कितना आनंद देता है अपनों का साथ इस मौके पर

    पल कोई भी खुशी का आज जाया ना करो।

    2. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

    आने वाला हर दिन लाये आपके जीवन में खुशियों का त्यौहार,

    इस आशा के साथ आओ भूल के सारे गम,

    चलो क्रिसमस को हम सब करें Welcome

    3. इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,

    हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!

    हैप्पी क्रिसमस 2022

    4. दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है, दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,

    दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है, दोस्तों से ही तो जिंदगानी है,

    Merry Christmas

    5. देवदूत बनकर कोई आएगा,

    सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,

    क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

    उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जायेगा।

    हैप्पी क्रिसमस

    6. ना कार्ड भेज रहा हूँ,

    ना कोई फूल भेज रहा हूँ,

    सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,

    क्रिसमस और नव वर्ष की,

    शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।

    7. ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए,हमेशा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,

    हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!

    क्रिसमस की बधाईयाँ

    8. आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,

    दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,

    इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,

    क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।

    हैप्पी क्रिसमस

    9. क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,

    क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,

    आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।

    10. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,

    सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,

    हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,

    खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।

    हैप्पी क्रिसमस

    Pic credit- freepik