Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyotish Shastra: मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो जानें अपने ग्रहों की स्थिति, करें ये उपाय

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 05:00 AM (IST)

    Jyotish Shastra यदि आपके घर में भी कोई मानसिक तनाव से जूझ रहा है डॉक्टरों के चक्कर काट कर थक चुका है लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है तो चिंता मत कीजिए। हम आपको बताएंगे कि मानसिक तनाव के क्या कारण होते हैं और इसका निवारण क्या है...

    Hero Image
    Jyotish Shastra: मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो जानें अपने ग्रहों की स्थिति

    नई दिल्ली। Jyotish Shastra: आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में मानसिक तनाव होना आम बात है। कई बार लोग डॉक्टरों के चक्कर भी काटते हैं फिर भी कोई हल नहीं निकलता है। हालांकि कुछ समस्याओं का हल ज्योतिष में ही छुपा होता है। उनमें से एक समस्या मानसिक तनाव की भी है। ज्योतिष शास्त्र में मानसिक तनाव होने के कारण के बारे में भी बताया गया है और उसके निवारण के बारे में भी। तो चलिए जानते हैं तनाव के कारणों और उसके हल के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रमा मन का और बुध बुद्धि का है प्रतीक

    कहते हैं कि चंद्रमा हमारे मन में हो रही हलचल और मानसिक तनाव दोनों का कारण होता है। धरती के सबसे नजदीक अगर कोई है तो वो चंद्रमा है। इसके बाद धरती के सबसे अधिक निकट बुध ग्रह है। धरती के सबसे अधिक नजदीक होने की वजह से इन दोनों का मनुष्य के मन पर अधिक प्रभाव पड़ता है। चंद्रमा मन का व बुध बुद्धि का कारक माना गया है। यदि बुध ग्रह बुद्धि हर लेता है तो मन पर बुद्धि का हावी होना तय हो जाता है। बुद्धि जब मन पर हावी हो जाती है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उससे मानसिक तनाव की स्थिति पैदा होती है। तो चलिए जानते हैं कि ग्रहों की किन-किन स्थितियों में तनाव पैदा होता है।

    यह भी पढ़ें: Jyotish Shastra: सूर्यास्त के बाद करें ये काम होगी धनवर्षा, मिटेगी तंगी

    इन स्थितियों में पैदा होता है तनाव

    1. व्यक्ति की कुंडली में लग्नेश नीच राशि में हो तो तनाव होता है। कुंडली में लग्नेश अशुभ भावों में हो तो भी तनाव होता है।
    2. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अशुभ हो या चंद्रमा नीच राशि में नजर आए तब तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है।
    3. कुंडली में चंद्र और शनि पाप ग्रह में हों या फिर चंद्र और शनि ग्रह की युति हो। ऐसे में भी तनाव होता है।
    4. यदि कुंडली में चंद्र और सूर्य करीब भाव में हों तो भी तनाव होता है।
    5. कुंडली में राहु या शनि हो तो चंद्रमा राहु केतु के साथ अशुभ भाव बनाता है।

    उपाय

    व्यक्ति को इन सभी स्थितियों में मानसिक तनाव होना संभव है। ऐसे में ज्योतिषी व्यक्ति को मूंगा धारण करने की सलाह देते हैं। ज्योतिष के मुताबिक में यह तनाव से निवारण का इलाज है।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

    यह भी पढ़ें: Jyotish Shastra: ये 3 राशियां होती हैं बहुत आलसी, 24 घंटे सोने के लिए रहते हैं तैयार

    comedy show banner
    comedy show banner