May 2024 Shubh Muhurat: मुंडन से लेकर नामकरण तक, यहां पढ़िए मई में आने वाले शुभ दिन की सूची
जल्द ही मई महीने की शुरुआत होने जा रही है। हिन्दू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य के लिए पंचांग द्वारा शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है। आने वाले मई माह म ...और पढ़ें

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। May 2024 Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में माना गया है कि शुभ मुहूर्त देखकर किए गए कार्यों को देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे वह कार्य हमेशा शुभ परिणाम ही देते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मई के महीने में विवाह, नामकरण और गृह प्रवेश आदि के लिए कौन-कौन से शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
मई 2024 में शुभ मुहूर्त सूची
सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog 2024)
सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत ही शुभ योग माना जाता है। ऐसे में मई के महीने में 05, 07, 08, 13, 14, 19, 23, 24 और 26 मई के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।
अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yog 2024)
अमृत सिद्धि योग को भी ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग माना जाता है। ऐसे में 07 और 19 मई को अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।
वाहन और प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
वाहन की खरीदारी के लिए - 01, 03, 05, 06, 10, 12, 13, 19, 20, 23, 24, 29 और 30 मई का दिन उत्तम रहने वाला है।
प्रॉपर्टी या घर इत्यादि की खरीद के लिए - 03, 04, 12, 13, 17, 22, 23 और 24 मई को शुभ माना जा रहा है।
विवाह आदि का शुभ मुहूर्त
विवाह मुहूर्त - मई माह में विवाह के कोई मुहूर्त नहीं बन रहा।
गृह प्रवेश - मई में गृह प्रवेश के लिए भी कोई मुहूर्त नहीं है।
नामकरण के लिए मुहूर्त - पंचांग की दृष्टि से 01, 03, 05, 09, 10, 13, 19, 20, 23, 24, 27 और 30 मई का दिन शुभ रहने वाला है।
अन्नप्राशन हेतु मुहूर्त - 03, 09, 10, 20, 23, 27 और 30 मई का दिन अन्नप्राशन मुहूर्त के लिए बेहतर रहेगा।
कर्णवेध हेतु मुहूर्त - 01, 10, 12, 13, 19, 20, 23, 24, 29 और 30 मई का दिन शुभ है।
विद्यारम्भ हेतु मुहूर्त - मई के महीने में विद्यारम्भ हेतु कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।
उपनयन/जनेऊ मुहूर्त - मई के महीने में जनेऊ संस्कार के लिए 09, 10, 12, 17, 18, 19, 20, 24 और 25 मई का दिन शुभ रहेगा।
मुंडन मुहूर्त - मुंडन संस्कार के लिए 03,10, 24, 29 और 30 मई का दिन उत्तम रहेगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देंश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।