Mauni Amavasya 2021: मौन क्या है? उसकी शक्ति क्या है? जानते हैं मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू से
Mauni Amavasya 2021 मौन एक ऐसी साधना है जिसमें किसी भी प्रकार का दासत्व व अहंकार नहीं होता। मौन आत्मनिवेदन है मौन समर्पण है मौन कीर्तन है। जहां मौन आया वहां उपासना आई वहां भक्ति आई। मौन नव प्रकार की भक्ति है। मौन में श्रवण भक्ति रहती है।

Mauni Amavasya 2021: मौन एक ऐसी साधना है, जिसमें किसी भी प्रकार का दासत्व व अहंकार नहीं होता। मौन आत्मनिवेदन है, मौन समर्पण है, मौन कीर्तन है। जहां मौन आया, वहां उपासना आई, वहां भक्ति आई। मौन नव प्रकार की भक्ति है। मौन में श्रवण भक्ति रहती है। जो मौन बैठे हैं, वे श्रवण भक्ति कर रहे हैं। मौन में नादमुक्त वीणा की आवाज आती है। मौन की साधना भक्ति है। व्यास पीठ से अक्सर कहा जाता है कि जहां तक हो सके, मौन रहना। मौन ऐसा कि जिसमें किसी परम तत्व की स्मृति बनी रहे। यह अभ्यास से आता है। जीवन में थोड़ा मौन रहना सीखें। चौबीस घंटे में एक घंटा या फिर सप्ताह में एक दिन। साल में कुछ दिन या फिर हमारा जन्मदिन आए तो जितनी हमारी उम्र हो, उतने घंटे मौन रहें। शुरुआत में मौन थोड़ा तंग करेगा, लेकिन अभ्यास से मौन भीतर के साथ एक संवाद रचने लगता है।
एक शेर है :हजार आफतों से बचे रहते हैं वो.. जो सुनते जियादा हैं, कम बोलते हैं। शायर कहता है कि कम बोलने वाले लोग परेशानियों से बचे रहते हैं। मेरी नजर में मौन रहने से दो फायदे तो तत्क्षण होते हैं। एक, व्यक्ति से झूठ नहीं बोला जाता और दूसरा, वह किसी की निंदा नहीं कर सकता। मजबूरी ही सही, मगर हम सत्य का पालन करने लगते हैं। अक्सर लोग कहते हैं कि मौन रहने की क्षमता तो आ गई है, मगर मुस्कुरा नहीं पाते। मेरा कहना है कि जितना हो सके मौन रहो, मगर मौन मुस्कुराता हुआ होना चाहिए। मुंह चढ़ाए मौन रहना कई समस्याएं पैदा कर सकता है।
मेरी बात अगर आप तक पहुंचे तो कहूं। आपका मौन हो और पास आकर बच्चा मुस्कुराए, वह बोलना चाहे तो बोल पड़ो। तुम्हारा मौन नहीं टूटेगा। मुस्कुराहट के साथ मौन आपको सरल-तरल कर देगा। कई लोग कहते हैं कि बुद्धपुरुषों का बोलना भी समझ में नहीं आता तो उनका मौन कैसे समझ आएगा? हमें क्या करना चाहिए? मैं निवेदन करूं कि समझने की जरूरत क्या है? चेष्टा ही मत करो, वरना उलझ जाओगे। मौन को समझो मत, सिर्फ उसका आनंद लो। मोर नाच रहा है तो उसमें समझना क्या है, आनंदित हो जाओ। कोयल की कूह-कूह क्या समझने का विषय है? नदी के कलकल को क्या किसी भाषांतर की जरूरत है? शाम को चांद धीरे-धीरे निकलता है, उसे समझने की जरूरत नहीं है। उसे देखना भर ही पर्याप्त है। हवा की सरसराहट समझने में उलझ जाओगे। उसे बस महसूस करो। आनंद लो।
एक और शेर है : हाले दिल उनको सुनाया न गया, आंखों को ही जुबां बनाया गया। शब्दों से सब कुछ नहीं कहा जा सकता। सवाल है कि मौन समझने के लिए क्या करना चाहिए। जवाब है कि कुछ नहीं करना चाहिए। बस मौन हो जाना चाहिए। मौन समझने के लिए कोई साधन नहीं है। मूल बात है कि समझने की बात ही छोड़ दो। अपने आप मौन में उतरने लगोगे।ओशो ने कहा है- वाणी से मुक्ति मौन नहीं है, विचारों से मुक्ति मौन है। अच्छी बात है, लेकिन गीता ने कहा है कि बोलो या न बोलो, कहीं भी रहो, तुम्हारा मन चौबीस घंटों प्रसादमय व प्रसन्न है तो वो मौन है। फिर गाओ तो भी मौन और चुप हो जाओ तो भी मौन। मन प्रसन्न है, तब नाचो तो भी मौन और कहीं एकांत में बैठ जाओ तो भी मौन।
ध्यान देना, कुछ नहीं करने की अवस्था नहीं, बल्कि केवल होने की अवस्था का नाम मौन है। गुरु मौन है। विश्र्वभर के बुद्धपुरुष मौन रहे, मौन हैं और मौन रहेंगे। उनका होना ही बोलना है। व्यक्ति अकेला बैठता है तो विचार ही विचार आते हैं, लेकिन यदि किसी बुद्ध पुरुष के सानिध्य में बैठे तो मन की हलचलें समाप्त हो जाती हैं। वह शांति महसूस करने लगता है। मौन एक ऐसी साधना है, जिसमें किसी भी प्रकार का दासत्व व अहंकार नहीं होता। मौन आत्मनिवेदन है, मौन समर्पण है, मौन कीर्तन है। जहां मौन आया, वहां उपासना आई, वहां भक्ति आई। मौन नव प्रकार की भक्ति है। मौन में श्रवण भक्ति रहती है। जो मौन बैठे हैं, वे श्रवण भक्ति कर रहे हैं। मौन में नादमुक्त वीणा की आवाज आती है। मौन की साधना भक्ति है। शरीर चुप बैठा है और कोई अंदर गा रहा है। यह कीर्तन भी भक्ति है।
मौन एक ऐसी साधना है, जिसमें किसी की कृपा से भक्ति आती है। भक्ति प्रेम, करुणा और उपासना का संगम है। भक्ति भाव के इस संगम को प्राप्त करने के लिए मौन सबसे अच्छा माध्यम है। मौन साधन भी है और साध्य भी। उत्तम वाणी भी मौन है। चुप को जो समझ गया, वह समझा हुआ है और जो समझा हुआ है, वह चुप हो गया है। जितना जरूरी हो, उतना ही बोलना चाहिए। यदि बोलना पड़े तो सत्य ही बोलना चाहिए। आप मौन रखेंगे तो शुरू-शुरू में बाहरी आवाज बहुत आएंगी। कारण यह है कि आप चुप हो गए हैं। आप बोल रहे थे तो बाहरी आवाज का हिस्सा थे। अब अकेले हो गए तो बाहरी आवाज आप पर हावी होंगी। थोड़ा पकने दो मौन। फिर बाहरी आवाज कितनी भी हो, शोर कितना ही हो, मौनी को कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद परेशानी शुरू होगी अंदर की आवाज की। अंदर से आवाज प्रकट होती है। भूतकाल की चीखें अंदर से उठने लगती हैं। उन्हें शांत करना मुश्किल है। उसके बाद मौन की एक तीसरी स्थिति आती है कि अंदर की आवाज भी बंद हो जाती है। एक सन्नाटा छा जाता है।
रमण महर्षि कहते हैं- भाव, विचार शून्य हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में किसी बुद्धपुरुष का हाथ हमारे ऊपर होना बहुत आवश्यक है। उसका होना हमें संतुलित करता है। इसके बाद आता है मौन संवाद। आदमी अपने भीतर के साथ निरंतर संवाद करता रहता है। एकांत में आदमी का संवाद भीतर ही चलने लगता है। पूछा जाता है कि क्या बिना शास्त्र अध्ययन के, सिर्फ आत्मसंवाद से कोई बोधि और आनंद को उपलब्ध हो सकता है? मेरा जवाब है- हां। लेकिन आत्मसंवाद कैसे किया जाए, इसकी कुंजी तो किसी से लेनी होगी। वह शास्त्र से भी ली जा सकती है और किसी चलते-फिरते बुद्धपुरुष से भी।
प्रस्तुति: राज कौशिक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।