Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्हा के जन्म को मथुरा तैयार, लाखों श्रद्धालु करेंगे ब्रज का तिलक

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 09:52 AM (IST)

    कान्हा के जन्म के समय कमल की पंखुडियां खुद ही खुल जायेंगी। जिसमे भगवान का प्राकट्य होगा। यह एक अदभुत नजारा होता है।

    मथुरा । अजन्मे के जन्म को ब्रज तैयार हो रहा है। खुशियों की बौछार होने लगी है। दिशाएं आस्था से महक रही हैं। श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है। जन्मोत्सव के लिए मंदिरों की नयनाभिराम सजावट की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री कृष्ण जन्माष्टमी आने वाला है और कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर श्री कृष्ण की जन्मभूमि यानी मथुरा में तैयारियां शुरु हो गयी हैं । इस बार ठाकुरजी कमल कुंज बंगले मे विराजेंगे। जन्मोत्सव के समय कान्हा पुष्पांबुज पोशाक धारण करके अपने लाखों भक्तों को भव्य दर्शन देंगे।

    श्री कृष्णजन्माष्टमी को लेकर मथुरा में श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया है। कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर भव्य बंगला भी तैयार किया जा रहा है। बंगला तैयार करने में मथुरा, बनारस और राजस्थान के दर्जनों कारीगर अपने औजारों से भव्य बंगला तैयार करने में जुटे हुए हैं।

    जन्मभूमि परिसर मे कमल कुंज बंगला तैयार किया जा रहा है। जो कमल की तरह ही होगा, ये कमल कुंज बंगला चांदी से बनाया जा रहा है। कमल कुंज को तैयार करने में करीब बीस किलो चांदी लगेगी। कमल कुंज बंगला 24 इंच के कमल के फूल की तरह होगा। एबीबीपी न्यूज के अनुसार पुजारी ने बताया कि कान्हा के जन्म के समय कमल की पंखुडियां खुद ही खुल जायेंगी। जिसमे भगवान का प्राकट्य होगा। यह एक अदभुत नजारा होता है।

    इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण-राधाकृष्ण गर्भगृह में राधा-कृष्ण की लीलाओं की दीवारो पर पेंटिग की जा रही है। जिसमे कमल पुष्प, कमलाकृति, मक्खन की मटकी, पत्ते ,फूल, वस्त्र आदि तैयार की गयी है।

    24 अगस्त को शाम 6 बजे से ही साधु-संत जन्माष्टमी पर्व को लेकर ढोल, नगाड़े, झांझ मजीरे से संकीर्तन करते हुए दिखाई देंगे। 25 अगस्त को सुबह से ही दिव्य शहनाई नगाड़ों के वादन के साथ मंगला आरती की जायेगी।उसके बाद से ही श्री कृष्णजन्माष्टमी के तमाम कार्यक्रम मंदिर परिसर मे आयोजित किये जायेंगे। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।