नहीं हो रहा है रिश्ता पक्का, तो Masik Shivratri के दिन करें ये उपाय, घर में जल्द बजेगी शहनाई
मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2025) के पर्व को महादेव और मां पार्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है। इस व्रत को हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर किया जाता है। साथ ही शिव जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन कई उपाय भी किए जाते हैं जिससे शुभ परिणाम मिलते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मासिक शिवरात्रि के दिन विधिपूर्वक भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना होती है। साथ ही अन्न और कपड़े समेत आदि चीजों का दान किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मासिक शिवरात्रि व्रत और पूजा करने से साधक को महादेव की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
अगर आप भी महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2025) के दिन पूजा के साथ उपाय जरूर करें। ऐसा माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन उपाय करने से विवाह (Shadi ke Upay) में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। ऐसे में आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में।
कब है मासिक शिवरात्रि 2025
वैदिक पंचांग के अनुसार, 25 मई को दोपहर में 03 बजकर 51 मिनट पर ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 26 मई को दोपहर में 12 बजकर 11 मिनट पर होगा। ऐसे में मासिक शिवरात्रि व्रत 25 मई को किया जाएगा। इस दिन शिव जी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त दोपहर में रात 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक। इस दौरान किसी भी समय पूजा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Masik Shivratri के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, धन से जुड़ी समस्या होगी दूर
मंगल दोष को ऐसे करें दूर
मंगल दोष की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मासिक शिवरात्रि का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद महादेव के संग मां पार्वती की पूजा-अर्चना करें। गंगाजल में लाल फूल, लाल चंदन डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इस दौरान महादेव के मंत्रों का जप करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से कुंडली में मंगल दोष दूर होता है। साथ ही साधक को जीवन में सभी सुख मिलते हैं।
मिलेगा मनचाहा वर
अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन गंगाजल और शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही मनचाहा वर की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। आखिरी में आरती करने के बाद भोग लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस टोटके को करने से मनचाहा वर मिलता है।
शादी में आ रही बाधा होगी दूर
शादी में आ रही बाधा को दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का केसर और दूध से अभिषेक करें। इस उपाय को करने से शादी में आ रही बाधा दूर होती है। साथ ही जल्द ही विवाह के योग बनते हैं।
यह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि के दिन मां पार्वती को ऐसे करें प्रसन्न, सभी कामों में मिलेगी सफलता
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।