Masik Krishna Janmashtami 2024: कब है साल की पहली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी ? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन लड्डू गोपाल की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मत है कि मासिक कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप लड्डू गोपाल पूजा-अर्चना करने से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-शांति मिलती है। मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 03 जनवरी को है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Masik Krishna Janmashtami 2024: हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन लड्डू गोपाल की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मत है कि मासिक कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप लड्डू गोपाल पूजा-अर्चना करने से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-शांति मिलती है। साल 2024 में पहली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 03 जनवरी को है। ऐसा माना जाता है कि मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शुभ मुहूर्त में लड्डू गोपाल पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं। आइए जानते हैं मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त और पूजा के बारे में-
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक, पौष महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 03 जनवरी 2024 को शाम 07 बजकर 48 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानि 04 जनवरी 2024 को रात 10 बजकर 04 मिनट पर तिथि का समापन होगा। जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म निशा काल में हुआ है, तो ऐसे में 03 जनवरी को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips for office: अपने ऑफिस का वास्तु करें ठीक, खुलने लगेंगे तरक्की के रास्ते
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पूजा विधि
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें।
इसके बाद मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें।
अब मंदिर में चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाकर भगवान श्रीकृष्ण और श्रीजी की मूर्ति स्थापित करें।
भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलित करें।
इसके बाद विधिपूर्वक पूजा करें और भगवान श्रीकृष्ण जन्म कथा पढ़े या सुने।
भगवान श्रीकृष्ण की आरती करें और मिश्री, माखन का भोग लगाएं।
भोग में तुलसी दल को शामिल करना चाहिए।
अब प्रसाद का वितरण करें।
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को खीर का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि खीर का भोग लगाने से धन से संबंधित समस्या से छुटकारा मिलता है।
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की विशेष पूजा-व्रत करने से साधक को संतान सुख की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: Masik Krishna Janmashtami 2024: मासिक जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डू गोपाल की पूजा, दूर होगी संतान की समस्याएं
Author- Kaushik Sharma
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।